बालों से जुड़ी समस्या बड़ों से लेकर बच्चों में भी आम पाई जाती है। यहां तक नवजात शिशु के भी सिर के बाल बेहद कम होते हैं। इसके अलावा बच्चों को भी हल्के व पतले बालों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर बच्चों की देखभाल को लेकर बहुत ही संभाल कर चलने की जरूरत होती है। ताकि उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान ना झेलना पड़े। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के बालों से जुड़ी इन समस्याओं से परेशान है तो चलिए आज हम आपको होममेड ऑयल बनाने का तरीका बताते हैं।
तेल बनाने की सामग्री:
नारियल का तेल- 3 बड़े चम्मच
बादाम- 7
जैतून का तेल- 5 बड़े चम्मच
स्टील का पैन- 1
तेल बनाने की विधि:
1. सबसे पहले पैन तेल गर्म करें।
2. अब इसमें बादाम डालकर गैस की धीमी आंच पर भूनें।
3. बादाम के काला होने पर इसे आंच से उतार कर ठंडा होने दें।
4. अब एक डिब्बे में बादाम व जैतून का तेल मिलाएं।
5. लीजिए आपका तेल बन कर तैयार है।
तो चलिए अब जानते हैं इसे लगाने का तरीका...
1. इस लगाने से पहले हल्का गुनगुना करें।
2. फिर इसे बच्चे के सिर पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
3. 1 घंटा या रातभर इसे लगा रहने दें।
4. बाद में इसे बच्चे के रेगुलर शैंपू से धो लें।
आप अपना नवजात शिशु से लेकर बड़े बच्चे की मसाज इस तेल से कर सकते हैं।
तो आइए अब जानते हैं इस तेल को लगाने से मिलने वाले फायदों के बारे में...
- जैतून तेल बालों को जड़ों से पोषित करके खून का संचार बेहतर करने में मदद करता है। बालों का रूखापन दूर होकर उनमें नमी आती है। ऐसे में बाल मजबूत होकर लंबे व घने होने में मदद मिलती है। साथ ही रूसी की परेशानी भी दूर होती है।
- बादाम में विटामिन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ऐसे में इससे तैयार तेल को इस्तेमाल करने से बाल जड़ों के पोषित होकर सुंदर, घने व मुलायम नजर आएंगे।
- नारियल तेल विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे बालों की मसाज करने से इससे जुड़ी परेशानी दूर होकर बाल जड़ों से पोषित होते हैं। ऐसे में बाल लंबे, घने व डैंड्रफ फ्री होते हैं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।