02 NOVSATURDAY2024 11:44:53 PM
Nari

बप्पा के स्वागत के लिए इस तरह Decorate करें घर, विघ्नहर्ता हो जाएंगे प्रसन्न

  • Edited By palak,
  • Updated: 14 Sep, 2023 02:29 PM
बप्पा के स्वागत के लिए इस तरह Decorate करें घर, विघ्नहर्ता हो जाएंगे प्रसन्न

10 दिनों तक मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरु होने में कुछ ही दिन बचे हैं। पूरे भारत में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, इस दौरान लोग घरों  में गणपति की स्थापना करते हैं। गणपति के स्वागत से पहले घर सजाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी अपना घर सजाने की सोच रहे हैं तो आपको आज कुछ डेकोर आइडियाज बताते हैं....

प्लास्टिक के पेपर से इस तरह के फूल बनाकर आप मंदिर की डेकोरेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

आर्टिफिशियल फूल और हरी पत्तियों के साथ आप बप्पा के विराजमान होने के लिए जगह सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

पिंक कलर के पर्दे आप लगाकर आप बप्पा के पूजा स्थल को खुशनुमा बना सकते हैं। 

PunjabKesari

प्लास्टिक के कागज पर रंग-बिरंगे कलर्स और पीछे ऐसे छोटे-छोटे स्टोन लगाकर आप अपना घर और भी अच्छी तरह से सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

फ्रेश फूल आपके मंदिर को कुछ हटके लुक देंगे। ऐसे में आप चाहे तो फूलों के साथ मंदिर की डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

बप्पा के लिए आप इस तरह का झूमर लगाकर घर में बप्पा को विराजमान करने के लिए स्थल सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल सी इस तरह की डेकोरेशन के साथ भी आप बप्पा को बैठने का स्थान सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

विघ्रनहर्ता के बैठने के लिए इस तरह का आसन बनाकर और ऊपर फूल व हरी पत्तियां लगाकर मंदिर को डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल फूलों से बनी मालाएं और ग्रीनरी लुक भी आपके घर को एक अलग लुक देगी। ऊपर इस तरह के झूमर और उनमें फूल लगाकर आप मंदिर की डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

व्हाइट और लाल फूलों के साथ सिपल तरीके से आप बप्पा को विराजमान करने के लिए स्थान सजा सकते हैं। 

PunjabKesari


 

Related News