अच्छी हेल्थ के साथ-साथ बच्चों को हेयर केयर की भी खास जरुरत होती है। यदि उनके बालों का ध्यान न रखा जाए तो वह झड़ने लगते हैं और कमजोर भी हो जाते हैं। धूल-मिट्टी में खेलने के कारण बच्चों के बालों पर भी इसका असर पड़ता है। बाल रुखे और बेजान होने लगते हैं इसके अलावा यह डैमेज्ड होकर टूटने भी लगते हैं। ऐसे में पेरेंट्स कुछ तरीकों के जरिए बच्चे के बालों का ध्यान रख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसे हेयर केयर टिप्स जिनके जरिए आप बालों की केयर कर सकते हैं...
अच्छे शैंपू का करें इस्तेमाल
आप बच्चों के बालों के लिए अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करें। किसी भी तरह के कैमिकल वाले शैंपू बच्चे के बालों पर न लगाएं इसके अलावा ज्यादा पीएच वाला शैंपू बालों में लगाने से बच्चे के बाल टूटने और खराब होने लगते हैं। आप पीएच 4.5 से 5.5 पीएच के शैंपू का प्रयोग बच्चे के बालों में कर सकते हैं। इसके अलावा हर्बल युक्त शैंपू भी आप बच्चे के बालों में लगा सकते हैं।
जरुर लगाएं ऑयल
बच्चों के बालों में आप नियमित तेल जरुर लगाएं। इससे बच्चे बालों की ग्रोथ होगी। इसके अलावा हेयर मालिश करने से बालों की जड़ों में रक्त का संचार भी बढ़ता है। इसके अलावा तेल लगाने से बच्चों को बालों को पोषण भी मिलता है। नारियल या फिर जैतून का तेल आप बच्चे के बालों में मसाज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
जरुर करें ट्रिमिंग
समय-समय पर आप बच्चों के बालों की ट्रिमिंग करते रहें। इससे उनके दो मुंहे बाल नहीं होंगे और यह मजबूत भी बनेंगे। लड़कियों के बाल आप हर दो महीने और लड़कों के बालों में आप एक बार ट्रिमिंग जरुर करवाएं।
न करें ओवरवॉश
बच्चे के बालों को ओवरवॉश बिल्कुल भी न करें। इससे यह ड्राई हो सकते हैं। हफ्ते में 2 से ज्यादा बार बच्चे के बालों में शैंपू न लगाएं। इसके बाद धोने के बाद बाल ज्यादा रगड़कर बिल्कुल न सुखाएं। गीले बालों पर आप चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्रायर न करें प्रयोग
बच्चों के गीले बालों पर ड्रायर भी इस्तेमाल न करें। गर्मी में ड्रायर इस्तेमाल करने से बच्चे के बाल रुखे हो सकते हैं। नैचुरल तरीके से आप उनके बाल सुखाएं और सूखने के बाद बालों को बांधे।
डाइट का भी रखें ध्यान
यदि आप चाहते हैं कि बच्चों के बालों की ग्रोथ अच्छे से हो तो आप उनकी डाइट में विटामिन्स, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त चीजों का सेवन उन्हें करवा सकते हैं।