लाल रंग का लहंगा पहन दुल्हन बनी कैटरीना कैफ की तस्वीरें जैसे ही सामने आई लोग उन्हे बस देखते ही रह गए। सभी अटकलों को उस समय विराम लग गया जब कैटरीना और विक्की ने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की।
आलीशान होटल में हुई इस शादी से मीडिया और प्रशंसकों को काफी दूर रखा गया, लेकिन बावजूद इसके तस्वीरें लीक हो ही गई।
बॉलीवुड के इस सबसे खूबसूरत कपल के चर्चे अब सारी तरफ हो रहे हैं। जहां कुछ लोग उन पर खूब प्यार लूटा रहे हैं तो वहीं कुछ इनका मजाक बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तो Memes की जैसे बाढ़ सी ही आ गई है। आप भी देखें मजेदार मीम्स।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।