22 DECSUNDAY2024 10:18:31 PM
Nari

जिम नहीं जा पा रहे तो कैटरीना की वर्कआउट रूटीन करें फॉलो

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 18 Mar, 2020 12:29 PM
जिम नहीं जा पा रहे तो कैटरीना की वर्कआउट रूटीन करें फॉलो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ करोड़ो दिलों की धड़कन है। उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए हर कोई एक्ससाइटेड था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस मूवी की प्रीमियर व स्क्रीनिंग भी रुक गई है। सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज, मॉल यहां तक कि जिम भी बंद हो गया है। ऐसे में हर किसी को घर में रहने की सलाह दी गई है। अब फिटनेस फ्रीक कैटरीना जो अपनी बॉडी पर इतना ध्यान रखती है वो भला घर में कैसे बिना वर्कआउट किए बैठ सकती है तो इसलिए उन्होंने अपनी जिम ट्रेनर के साथ घर पर वर्कआउट करने का तरीका निकला है। आइए देखिए उनकी वर्कआउट वीडियोज की एक झलक...

 

कोरोना का अभी भी कोई इलाज नही मिला है ऐसे में आप जितना हो सके खुद की सेफ्टी की तरफ ध्यान दें। बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल कांटेक्ट से बचे क्योकि कहते है न कि precaution is always better than cure

 

घर में रहने से पहले सूर्यवंशी के सेट पर कैटरीना ने खूब मस्ती भी की थी। 

 

Related News