22 DECSUNDAY2024 9:44:17 PM
Life Style

फैंस काे पसंद नहीं आया करीना का Nighty look, बोले- इसके पास कपड़े नहीं है क्या

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Nov, 2021 11:04 AM
फैंस काे पसंद नहीं आया करीना का Nighty look, बोले- इसके पास कपड़े नहीं है क्या

बॉलीवुड स्टार जितनी वाहवाही लूटते हैं उससे ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। ट्रोल्स बस एक गलती का इंतजार करते हैं और वह हाथ लगते ही फिल्म सितारों की ऐसी- तेसी फेर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ खूबसूरत अदाकारा  करीना कपूर के साथ।

PunjabKesari
अक्सर अपने स्टनिंग लुक से लोगों का दिल चुराने वाली बेबाे को अपनी एक आउटफिट के चलते काफी कुछ सुनना पड़ा। 

PunjabKesari
 लेटेस्ट तस्वीरों में करीना एक ब्लैक कलर का जालीदार टॉप पहनी नजर आई। इसका लुक नाइटी जैसा था, जो लोगों को खास पसंद नहीं आया। 

PunjabKesari

वैसे तो करीना ने नेट नेकलाइन वाले नाइटी लुक के इस टॉप में खूब पोज हुए, लेकिन  ट्रोल्स ने उनकी खिंचाई कर दी। 

PunjabKesari

कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा-ये नाईटी पहनकर कहां जा रही है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये स्टार्स इतने अमीर होते हैं मगर इनके पास कपड़े नहीं होते। 

PunjabKesari
हालांकि करीना के इस आउटफिट को लेकर सभी की राय एक जैसी नहीं है। कुछ को यह लुक काफी पसंद आया। 

Related News