23 DECMONDAY2024 5:54:08 AM
Nari

पूर्व सीएम की पत्नी ने Red Carpet पर लगाई आग,  खूबसूरती में मस्तानी को भी छोड़ा पीछे

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 May, 2022 03:08 PM
पूर्व सीएम की पत्नी ने Red Carpet पर लगाई आग,  खूबसूरती में मस्तानी को भी छोड़ा पीछे

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन सेंस किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। अपने  ग्लैमरस लुक से अकसर वाहवाही लूटने वाली अमृता का इस बार हॉट अंदाज देखने को मिला।

PunjabKesari
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहुंची अमृता ने अपने लुक से दीपिका पादुकोण , हिना खान समेत कई हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया। ब्लैक गाउन में उन्हे जिसने देखा वह देखाता ही रह गया। 

PunjabKesari

रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए अमृता ने मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर ADAA MALLIKK के कलेक्शन से स्ट्रैपलेस गाउन किया।  मैचिंग इयरिंग्स और  बोल्ड मेकअप  से उन्होंने अपने लुक पर चार चांद लगाए। 

PunjabKesari

इस गाउन में स्ट्रैपलेस नेकलाइन डाली गई थी, जिसकी फिटिंग को फिगर हगिंग लुक दिया गया था। ऑउटफिट के अपर पोर्शन पर बने  डिजाइन ने सभी को Attract किया। 

PunjabKesari

पूर्व सीएम की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका Confident देखने लायक है। बता दें कि अमृता बेहतरीन सिंगर भी है वह  अमिताभ बच्चन के साथ एक वीडियो भी शूट कर चुकी है, जसे काफी चर्चित रहा था। 
 

Related News