दीवाली खुशियों का त्योहार होता है। इस दिन लोग देवी लक्ष्मी की पूजा करके अच्छे जीवन की कामना करते हैं। साथ अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को गिफ्ट्स देकर अपनी खुशी को जाहिर करते हैं। लोग मिठाई, बिस्कुल, चॉकलेट्स, ड्राई फ्रूट्स आदि चीजों को खासतौर पर बांटते हैं। ऐसे में ड्राई फ्रूट्स को गिफ्ट में देने से त्योहार का मजा दोगुणा होने के साथ सेहत को भी फायदा मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी इस बार अपने करीबियों को ड्राई फ्रूट्स देने की सोच रहे हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ यूनिक ड्राई फ्रूट्स ट्रे दिखाते हैं। इसमें दीवाली का गिफ्ट देेने से सामने वाले की चेहरे पर आसानी से मुस्कान आ जाएगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_37_150502036dry-fruit-tray-2.jpg)
राजस्थानी स्टाइल से तैयार ट्रे भी अच्छी लगेगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_40_580406969dry-fruit-tray-10.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_36_516319522dry-fruit-tray-1.jpg)
पंजाबी कपल की मूर्ति से सजी थाली भी गिफ्ट में दी जा सकती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_41_472404258dry-fruit-tray-12.jpg)
अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो तितली के आकार से तैयार भी सुंदर लगेगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_42_167825200dry-fruit-tray-13.jpg)
मेटल से तैयार बॉक्स में भी ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट किए जा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_37_338431729dry-fruit-tray-3.jpg)
आप चाहे तो टोकरी में भी इसे भर कर दें सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_38_525170440dry-fruit-tray-7.jpg)
गोलाकार थाली को कलर फुल पेपर से सजा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_37_576351599dry-fruit-tray-4.jpg)
इस तरह पत्ते के आकार की ट्रे भी आपके दोस्तों व रिश्तेदारों को पसंद आएगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_40_329052628dry-fruit-tray-9.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_39_235120506dry-fruit-tray-8.jpg)