कोरोना के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान शुरू किया जा चुका है। जितना जरूरी कोरोना वैक्सीन लगवाना है उतना ही जरूरी इसके बाद कुछ बातों का ध्यान रखना भी है। हाल ही में TAC ने एक एक चेतावनी देते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने से पहले व बाद में कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो इसके साइड-इफैक्ट हो सकते हैं।
45 दिन तक ना पीएं शराब
TAC की गाइडलाइन के मुताबिक, वैक्सीन लगवाने से पहले व बाद में कम से कम 45 दिनों तक शराब, नशीले पदार्थ, तंबाकू, सिगरेट आदि से परहेज रखना है। दअरसल, इनका असर इम्यून सिस्टम पर पड़ता है जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।
Sputnik-V ने भी दी चेतावनी
Sputnik-V वैक्सीनेशन के लिए जारी की गई गाइलाइन में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि वैक्सीन के दौरान शराब ना पीएं। किसी व्यक्ति को 2 इंजेक्शन दिए जाएंगे, जिनके बीच कम से कम 42 दिन का गैप होगा। यही वजह है कि वैक्सीन लेने वाले लोगों को इतने दिन तक शराब से परहेज करने की सलाह दी गई है।
लीवर को कर सकता है शराब
एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद शराब का सेवन लीवर फंक्शन को खराब कर सकता है। इसके कारण व्यक्ति का इम्यून सिस्टम अच्छी तरह रिस्पांस नहीं कर पाएगा। वहीं, इससे टीका भी बेअसर हो सकता है। ऐसे में इससे दूर रहने में ही आपकी भलाई है।
चूंकि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो सकता है इसलिए मास्क पहनना, हाथ धोना, सोशल डिस्टेसिंग जैसी नियमों को अपनाएं।