![Winter Fashion: दीपिका के स्वेटर क्लेकशन से सर्दियों में भी दिखें स्टाइलिश](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_12image_16_43_024087445deepikanaripunjabkesar-ll.jpg)
विंटर सीजन में लड़कियों को इस बात की परेशानी होती हैं कि आखिर वे ऐसा क्या पहनें कि सर्दी से भी बचाव हो जाए और स्टाइलिश भी नजर आएं। सर्दियों में लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी टेंशन में रहती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से आउटफिट कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं। आपको उनके वॉर्डरोब में अलग-अलग डिजाइन्स व कलर के स्वैटर से लेकर ओवरसाइज्ड कोट मिल जाएंगे। दीपिका के एक से बढ़कर एक विंटर स्टाइल को आप सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए फाॅलो कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_25_171558301deepika-naripunjabkesari-1.jpg)
दीपिका का हल्के गुलाबी रंग का टर्टल नेक स्वेटर। जिसके साथ उन्होंने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए मैचिंग पैंट पहनी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_25_364799442deepika-naripunjabkesari-2.jpg)
व्हाइट कलर का राउंड नेक स्वेटर।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_26_063521137deepika-naripunjabkesari-3.jpg)
डार्क पिंक कलर के V नेक स्वेटर में दीपिका का स्टाइलिश लुक काॅलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_26_242077536deepika-naripunjabkesari-4.jpg)
सर्दियों में दीपिका की तरह ओवरकोट वियर कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_26_460939063deepika-naripunjabkesari-5.jpg)
टर्टल नेक स्वेटर सर्दी से भी बचाएगा और इसमें आपका स्टाइल भी बना रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_27_117470159deepika-naripunjabkesari-6.jpg)
ग्रे पुलओवर स्वेटर के साथ मैचिंग ट्राउजर।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_27_329605534deepika-naripunjabkesari-7.jpg)
दीपिका का v नेक ब्लैक स्वेटर।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_27_411933316deepika-naripunjabkesari-8.jpg)
व्हाइट ओवरसाइज्ड कोट आपके लुक को हटके दिखाएगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_27_474888284deepika-naripunjabkesari-9.jpg)
रेड स्वेटर इन दिनों ट्रेंड में बना हुआ है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_27_538185019deepika-naripunjabkesari-10.jpg)
ब्लैक स्वेटर के साथ व्हाइट पैंट आपको क्लासी लुक देगी।