22 DECSUNDAY2024 10:09:12 PM
Nari

Bridal Trend: लाल या पिंक नहीं, दुल्हनों में छाया Deep Green लहंगे का ट्रेंड

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Feb, 2022 03:49 PM
Bridal Trend: लाल या पिंक नहीं, दुल्हनों में छाया Deep Green लहंगे का ट्रेंड

कोरोना के चलते भले ही सबकुछ ठप पड़ गया हो लेकिन शादियों की सीजन जोरों-शोरों पर है। फिर चाहे बात साल 2021 के शुरुआत की हो या आखिरी महीनों की। बात अगर ब्राइडल ट्रेंड की करें तो साल 2021 में आउटफिट्स से ज्वैलरी तक... मॉर्डन ब्राइड्स ने कई एक्सपेरिमेंट किए लेकिन सबसे ज्यादा बदलाव लहंगा कलर में देखने को मिला।

PunjabKesari

मॉर्डन ब्राइड्स लाल, मेहरून, गुलाबी से हटकर कुछ अलग लहंगा कलर चुन रही हैं। आजकल डीप ग्रीन (Deep Green lehengas) कलर के लहंगे भी खूब ट्रेंड है। वहीं, यह बोल्ड और सुंदर रंग मेहंदी फंक्शन के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं या किसी शादी का हिस्सा बनने वाली हैं तो इन ब्यूटीफुल डीप ग्रीन कलर के लहंगों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

वेडिंग फंक्शन के लिए आप ब्लाउज से मैचिंग बॉर्डर वाला लहंगा भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

डीप ग्रीन लहंगा विद कॉन्ट्रास्टिंग बॉर्डर (contrasting border)।

PunjabKesari

डीप ग्रीन बनासरी लहंगा मॉर्डन व ट्रेडिशनल वर्क का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

PunjabKesari

दुल्हन अपने वेडिंग फंक्शन या प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए इस तरह का लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं।

PunjabKesari

आप इस तरह का सिल्वर एंड रैड वर्क वाला डीप ग्रीन लहंगा भी वेडिंग फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

PunjabKesari

अपनी बहन या ब्रेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए आप इस तरह का boho chic लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो यह लहंगा आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

जरदोजी वर्क वाला (zardozi work) डीप ग्रीन लहंगा।

PunjabKesari

डीप ग्रीन लहंगा विद बांधनी दुपट्टा।

PunjabKesari

ब्राइडल डीप ग्रीन लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News