
सर्दियों में कम्फर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के साथ खुद को ठंड से बचाना भी जरूरी है। वहीं बात जब वेडिंग की आती है तो लड़कियों के मन में बैकलेस, कट स्लीव्स ड्रैसेज के ही आइडियाज आते हैं लेकिन ऐसे आउटफिट्स आपको बीमार कर सकते हैं।
.jpg)
.jpg)
ऐसे में वेडिंग में खूबसूरत दिखने के लिए आप बॉलीवुड के विंटर फैशन से आइडियाज ले सकती हैं। बलीवुड दीवाज के ये लहंगे ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देंगे बल्कि इससे आप सर्दी से भी बची रहेंगी। एक्ट्रेस के ये लहंगे ना सिर्फ दुल्हन बल्कि ब्राइड्समेड्स के लिए भी परफेक्ट हैं। आज हम आपको बॉलीवुड दीवाज के कुछ लेटेस्ट लहंगे दिखाएंगे, जिससे आप भी आइडियाज ले सकती हैं।
.jpg)
ठंड के मौसम से खुद को सुरक्षित रखने के लिए फुल स्लीव ब्लाउज न भूलें। इसके लिए आप सारा अली खान से आइडिया ले सकती हैं।

रवीना टंडन के ये फुल स्लीव्स लहंगे भी विंटर वेडिंग के लिए बिल्कुल परपेक्ट हैं।


ब्राइडमेड्स के लिए नोरा फतेही का यह लहंगा बिल्कुल परफेक्ट है।

बात अगर बॉलीवुड की फैशन दीवा एक्ट्रेस करीना कपूर खान की करें तो उनके ये लहंगे ना सिर्फ दुल्हन बल्कि ब्राइड्समेड्स के लिए भी परफेक्ट हैं।



कैटरीना कैफ से भी लें विंटर वेडिंग के लिए आइडियाज

तापसी पन्नू का यह साड़ी स्टाइल लहंगा आपको कम्फर्टेबल के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।

बेबी पिंक लहंगे में कृति सैनन का स्टाइलिश लुक, जिससे आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन।

व्हाइट मिरर लहंगे में करिश्मा का अलग अंदाज।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP