22 DECSUNDAY2024 7:20:44 AM
Nari

Trending! क्या आपने ट्राई किया बोल्ड कलरफुल आइलाइनर?

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 09 Aug, 2020 04:32 PM
Trending! क्या आपने ट्राई किया बोल्ड कलरफुल आइलाइनर?

कोरोना वायरस के चलते लिपस्टिक का क्रेज तो काफी कम हो चुका हैं लेकिन आइलाइनर की डिमांड बढ़ती जा रही हैं। आजकल ब्राइट कलर के आइलाइटर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आप भी डिफरैंट स्टाइल आइलाइनर लगाने की शौकीन हैं तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं कुछ कलरफुल लाइनर डिजाइन्स...

अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली निया शर्मा भी ब्राइट आइलाइनर में नजर आईं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने ब्राइट येलो कलर का आइलाइनर लगाया जो उन्हें बोल्ड लुक दे रहा था। इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वो व्हाइट लाइनर लगाए नजर आई। 

PunjabKesari

आप भी निया शर्मा की तरह ब्राइट लाइनर लगाकर अपने आप बोल्ड लुक दे सकती हैं। जरूरी नहीं है कि आप येलो या व्हाइट लाइनर चूज करें।

PunjabKesari

आप अपनी पसंद का ब्राइट कलर भी ट्राई कर सकती हैं, जिनके आइडिया आपको इन पिक्चर से मिल जाएंगे।

PunjabKesari

आप अपनी ड्रेस से मैचिंग लाइनर भी लगा सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आपको ज्यादा ब्राइट नहीं तो आप व्हाइट कलर का लाइनर लगा सकती हैं। 

PunjabKesari

पर्पल कलर का लाइनर भी काफी सूट करें। 

PunjabKesari

स्काई ब्लू का यह लाइनर कलर भी बेस्ट ऑप्शन हैं। 

PunjabKesari

व्हाइट कलर का यह लाइनर स्टाइल भी बेहद स्टाइलिश लुक देगा। 

PunjabKesari

लाइट कलर का यह येलो लाइनर स्टाइल भी बेहद अट्रेक्टिव दिखाएगा। 

PunjabKesari

ब्लू का कलर लाइनर तो मानों इन दिनों लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है। 

PunjabKesari

स्काई ब्लू कलर का यह लाइनर आपको सटेबल लुक देगा। 

PunjabKesari

पिस्टा कलर का यह लाइनर भी आपको बोल्ड दिखाएगा। 

PunjabKesari
 

Related News