14 DECSATURDAY2024 2:59:41 AM
Nari

Festive Vibes! साड़ी या लहंगा, ट्राई करें बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज( See Pics)

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 02 Nov, 2020 06:44 PM
Festive Vibes! साड़ी या लहंगा, ट्राई करें बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज( See Pics)

फेस्टिव सीजन चल रहा हैं, साथ ही महिलाओं का फेवरेट त्योहार करवाचौथ भी आने वाले हैं जिसमें ट्रेडीशनल कपड़ों का क्रेज ज्यादा देखने को मिलता है, इस मौके पर महिलाएं ज्यादातर लहंगा या साड़ी ट्राई कर सकती हैं, मगर इन दोनों के साथ कॉमन  होता है ब्लाउज। भले ही लहंगा या साड़ी सिंपल हो लेकिन उसके साथ पहना गया स्टाइलिश ब्लाउज पूरी लुक बदल देता है। इन दिनों कई ब्लाउज डिजाइन चल रहे हैं। अगर आप भी लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन स्टिच करवाना चाहती हैं तो चलिए आपको दिखाते है बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज...

PunjabKesari

वन शोल्डर ब्लाउज जोकि आपको बोल्ड लुक देगा। 

PunjabKesari

स्लीव्लेस लेकिन ब्रोड नेक ब्लाउज जिसका फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है। 

PunjabKesari

बैलून स्लीव्स ब्लाउज जोकि आपको ड्रामेटिक लुक देगा। 

PunjabKesari

शर्ट स्टाइल ब्लाउज जोकि थोड़ा डिफरैंट हैं लेकिन यूनिक लुक देगा। 

PunjabKesari

डीप क्लीवेज लेकिन दुपट्टा अटेच ब्लाउज जोकि इस सीजन का लेटेस्ट ट्रेंड है। 

PunjabKesari

बोट नेक विद फुल स्लीव्स ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश लुक देगा। 

PunjabKesari

चौकोर नेक स्ट्रेप स्लीव्स ब्लाउज जोकि साड़ी या लहंगा दोनों के साथ सूट करेगा। 

PunjabKesari

वी-नेक विद फुल स्लीव्स ब्लाउज आपको ठंड में कवर भी रखेगा। 

PunjabKesari

केप स्टाइल वन शोल्डर ब्लाउज, मलाइका की तरह आपको भी हॉट दिखाएगा। 

PunjabKesari

बोल्ड लुक के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। 

Related News