22 DECSUNDAY2024 10:01:20 PM
Nari

'ये है इसका पवित्र रिश्ता...संस्कारी बहू का असली चेहरा सामने आ गया' Ankita की वीडियो देख भड़के यूजर्स

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 01 Feb, 2024 03:56 PM
'ये है इसका पवित्र रिश्ता...संस्कारी बहू का असली चेहरा सामने आ गया' Ankita की वीडियो देख भड़के यूजर्स

इस समय तो अंकिता लोखंडे काफ़ी limelight में बनी हुई है। बिग बॉस में अपनी लड़ाई के चलते उन्हें काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है। विकी के साथ अंकिता का insecure रवैया सबको थोड़ा अजीब लगा। इसी चक्कर में सब अंकिता को ट्रोल भी कर रहे है। वही इसी बीच अब अंकिता की ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखने के बाद  trollers, इन हरकतों के लिए अंकिता को बातें सुना रहे हैं। दरअसल सब जानते हैं कि जब विक्की घर से बेघर हुए तो अंकिता काफी रोई थी और जाते हुए अंकिता ने विकी को कहा था कि बाहर जाकर पार्टी मत करना और अब जब उनका खुद का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह बिग बॉस के इस सीजन के कंटेस्टेंट रहे और टीवी पर्सनैलिटी नाविद सोले के साथ पार्टी में मौज-मस्ती करती दिख रही हैं।

PunjabKesari

नावेद के साथ की अंकिता ने मस्ती

नाविद सोले के साथ अंकिता का, जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमां पर जा चढ़ा। लोगों ने कहा कि ये हरकत विक्की करता तो अंकिता अभी तक रो-रोकर विक्की की जान ले लेती। यहीं पर ही बस नहीं हुआ लोगों ने तो अंकिता की मैसेज कर ऐसा ट्रोल किया कि शायद अब जब अंकिता खुद ये वीडियो देखेगी तो अहसास होगा कि उन्होंने क्या गलत किया है।

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

एक यूजर ने कहा- ये हरकत अगर विक्की ने की होती तो  इन-सिक्योरिटी पीक पर होती

PunjabKesari

एक ने कहा -ये इसका पवित्र रिश्ता है

PunjabKesari

एक ने लिखा-सुशांत की डेथ के बाद ये बुढ़िया पागल हो गई हैं बेचारी 

PunjabKesari

एक ने लिखा- संस्कारी बहू

एक ने  कहा- ये करें तो सब ठीक है और विक्की भैय़्या करें तो ठरकी वाह बेटा वाह

PunjabKesari



एक ने कहा- और मैं विक्का भाई को खा-मा-खा दोष दे रहा था।

एक और ने विक्की की सपोर्ट की- विक्की बात करें तो गलत और ये सब करें तो सही

PunjabKesari

एक ने लिखा- ये है इसका असली चेहरा

एक ने कहा- और ये विक्की से लड़ रही थी  कि विक्की लड़कियों से बात करता है। 

एक ने कहा ये सब विक्की करता तो वुमनाइजर है।

ये करें तो फ्रैंडशिप विक्की करें तो केरेक्टर लेस, इनसिक्योर औरत

एक ने तो लंबा चौड़ा मैसेज लिखा- अंकिता हम आपकी पवित्र रिश्ता से तारीफ कर रहे हैं। लेकिन इस तरह की पोस्ट देखकर सच में  तुम्हारी शक्ल देखने का मन नहीं करता...

PunjabKesari

एक ने कहा- ये विक्की ने जो किया उसका बदला है।

एक ने तो अंकिता से पूछा- बहू तू क्या लेस्बियन है क्या

एक ने लिखा-  सैड फॉर विक्की, विक्की को इंसाफ मिलना चाहिए।

वैसे और भी बहुत सारे कमेंट्स हैं जिस पर अंकिता को खूब ट्रोल कर सुनाया जा रहा है कि वह खुद पार्टी करती हैं और विक्की को रोकती हैं। अब आप ही बताएं। आपके हिसाब से अंकिता का ये व्यवहार सही है। 

 

Related News