23 DECMONDAY2024 8:09:34 AM
Nari

'कपड़े ही मत पहनो...'टीवी की संस्कारी बहू Krishna Mukherjee को बिकिनी में देख भड़के यूजर्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 30 Mar, 2023 04:21 PM
'कपड़े ही मत पहनो...'टीवी की संस्कारी बहू Krishna Mukherjee को बिकिनी में देख भड़के यूजर्स

'ये है मोहब्बतें' फेम टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी को हनीमून पर बिकिनी पहनने के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की लेटेस्ट बिकिनी फोटोज सामने आईं है।

PunjabKesari

बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पति चिराग बाटलीवाला के साथ अपना हनीमून एंनजॉय कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव है और लगातार अपने तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बिकिनी की तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari

 बिकिनी में जहां एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। एक्ट्रेस ने ग्रीनफ्लोरल बिकिनी के साथ अपना लाल चूड़ा भी फ्लॉन्ट किया।

PunjabKesari

वहीं कई लोग टीवी की संस्कारी बहू को बिकिनी में देख ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'कपड़े ही मत पहनो यार, क्या फायदा?'

PunjabKesari

 

दूसरे ने लिखा, 'बंगाली ऊर्फी जावेद',

PunjabKesari

अन्य ने लिखा, आपके पास और कपड़े हैं या फिर यही बस छोटे-छोटे।'

PunjabKesari

वहीं एक और ने लिखा,' इससे अच्छा है कि डायपर ही पहन लेती।'  

PunjabKesari

बता दें कि कृष्णा मुखर्जी ने 13 मार्च 2023 को बंगाली और पारसी रीति-रिवाज से चिराग से शादी की थी। गोवा में कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग में टीवी से जुड़े कई सितारों ने धूम मचाई थी। बात करें एक्ट्रेस के पति के करियर की तो चिराग नेवी ऑफिसर हैं, जिन्हें एक्ट्रेस ने करीब एक साल तक डेट किया था।

Related News