25 MARTUESDAY2025 12:50:24 AM
Nari

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! बर्थडे से एक दिन पहले अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Mar, 2025 07:33 PM
60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! बर्थडे से एक दिन पहले अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से

नारी डेस्क: दो पत्नियों से अलग  होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान का दिल एक बार फिर किसी के लिए धड़क रहा है। जी, हां अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान ने बता दिया है कि वह किसे डेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने नए रिश्ते में बेहद खुश हैं। अब उनके इस खुलासे ने जहां फैंस को हैरान कर दिया है तो वहीं साथ ही साथ वह यह खोजने में जुट गए हैं कि आखिर उनकी जिंदगी में आने वाली तीसरी महिला कौन है। 

PunjabKesari
आज आमिर ने मुंबई में मीडियाकर्मियों के साथ एक मुलाकात का आयोजन किया और उसी दौरान उन्होंने गौरी को पत्रकारों से मिलवाया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार ने खुलासा किया कि वे एक साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वह उन्हें 25 सालों से जानते हैं।  आमिर की गर्लफ्रेंड   का पूरा नाम गौरी स्प्रैट है, जो उनकी प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ी हुई है।

PunjabKesari

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने यह भी बताया कि वे साथ रह रहे हैं और उनके जुड़वां बच्चे हैं। आमिर ने मीडियावालों को गौरी से मिलवाने के बाद एक शर्त रखी कि उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा न करें। वह नहीं चाहते कि उनकी निजी जिंदगी चर्चा का विषय बने, इसलिए उन्होंने गौरी को इन सब चीजों से दूर रखने की अपील की है।

PunjabKesari

आमिर की मानें तो उनके परिवार से गौरी मिल चुकी हैं और किसी को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है। वहीं गौरी ने मीडिया को बताया कि-  उन्होंने आमिर की 2 फिल्में देखी हैं। उन्होंने कहा- "आमिर को मैं सुपरस्टार नहीं मानती। मैं बॉलीवुड के साथ सहज होने की कोशिश कर रही हूं। सलमान खान और शाहरुख खान से मेरी मुलाकात कल ही हुई है।"आमिर ने पहली शादी फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी। उनसे उनके 2 बच्चे हैं, आइरा खान और जुनैद खान। हालांकि, 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था। अब लोगों के मन में सवाल है कि आमिर तीसरी शादी कब करेंगे। 

Related News