28 DECSATURDAY2024 10:50:55 PM
Life Style

शहनाज की चमकी किस्मत, कमाई में बॉलीवुड को भी पछाड़ा पीछे

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 14 Jun, 2020 12:57 PM
शहनाज की चमकी किस्मत, कमाई में बॉलीवुड को भी पछाड़ा पीछे

सलमान खान के सबसे चर्चित टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 13 से फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, कभी फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट पिक्चर शेयर करती है तो कभी वीडियो़ जिन्हें काफी लाइक्स भी मिलते है लेकिन क्या आप जानते शहनाज अपनी एक इंस्टा पोस्ट डालने की कितनी मोटी रकम लेती है? सुनेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे।

करीब 10 लाख चार्ज करती है शहनाज

एक रिपोर्ट की मानें तो शहनाज कौर गिल अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लिए 10 लाख तक चार्ज करती है। हालांकि इससे पहले वो एक पोस्ट के लिए 5 लाख लेती थी लेकिन अब हर पोस्ट के लिए 8 से 10 लाख फीस चार्ज करती है।

Will Siddharth Shukla and Shehnaz Gill marry in this upcoming show ...

शो के रनअप से भी ज्यादा है शहनाज की फीस

जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज की फीस शो के रनअप रह चुके आसिम रियाज से भी काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं फीस के मामले तो मोहतरमा बॉलीवुड के कई सेलेब्स को पछाड़ चुकी है। भई, शहनाज की इस सफलता का क्रेडिट अगर उनके फैंस को दिया जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। शहनाज की अपनी फैन फॉलोइंग तो है लेकिन इंटरनेट पर वो सिडनाज से भी काफी छाई हुई है।

Shehnaz Kaur Gill Wiki, Age, Boyfriend, Family, Biography & More ...

बिग बॉस ने चमकाई शहनाज की किस्मत

इस रियालिटी शो ने कई ऐसे चेहरों को जबरदस्त शोहरत दिलाई जो सालों से अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे। शो ने शहनाज गिल की ऐसी किस्मत चमकाई कि वो आज इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।

Why Does Shehnaz Gill Not Live With Her Family? She Reveals The ...

Related News