06 DECSATURDAY2025 12:42:10 AM
Nari

न पहलगाम का दुख, न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुशी.... 21 दिन से क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं अमिताभ बच्चन?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 May, 2025 12:30 PM
न पहलगाम का दुख, न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुशी.... 21 दिन से क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं अमिताभ बच्चन?

नारी डेस्क:अमिताभ बच्चन एक्स पर सबसे ज़्यादा सक्रिय उपयोगकर्ताओं में से एक हैं। वह अकसर बड़े मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं, हालांकि इस बार उनकी चुप्पी ने फैंस को निराश कर दिश। भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर उनका कुछ भी ना कहना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।  सोशल मीडिया को  यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर वे क्या कर रहे हैं।

PunjabKesari
हाल के हफ़्तों में, बिग बी ने लगभग 20 खाली ट्वीट शेयर किए हैं, जिनमें से प्रत्येक में सिर्फ़ एक अनुक्रमिक संख्या और कोई स्पष्टीकरण नहीं है। आखिरी बार उन्होंने वास्तविक सामग्री के साथ कुछ पोस्ट 22 अप्रैल को किया था, जब उन्होंने ट्वीट किया था: “T 5355 - मूक एक्स गुणसूत्र .. मस्तिष्क का निर्णय लेना।”इसी दिन उन्होंने अपने ब्लॉग में नंबर के साथ लिखा था,”काम हर बीमारियों का इलाज है.”।

PunjabKesari
पहलगाम हमले को लेकर जहां पूरे बॉलीवुड ने अपना गुस्सा जाहिर किया तो वहीं बिग बी ने कुछ भी नहीं लिखा। इतना ही नहीं उन्होंने तो भारतीय सेना का हौसला बढ़ाना भी जरूरी नहीं समझा। उनकी चुप्पी ने फैंस का दिल तोड़ दिया है, लोगों का कहना है कि उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी।  नेटिजंस अब उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं और अन्य लोगों से इसके बारे में पूछ रहे हैं।

PunjabKesari

एक यूजर ने निशाना साधते हुए लिखा- पहलगाम अटैक पर कुछ नहीं बोला, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ही ट्वीट कर दो. लेकिन अमिताभ का कोई रिएक्शन नहीं आया। बिग बी के मन में क्या चल रहा है ये तो हम नहीं जानते लेकिन जिस एक्टर को लोग मसीहा मानते हैं उनकी चुप्पी वाकई कई सवाल खड़े कर रही है। 

Related News