27 APRSATURDAY2024 6:16:10 AM
Nari

महामारी का होने वाला है अंत! WHO ने कहा- Covid अब नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 May, 2023 11:19 AM
महामारी का होने वाला है अंत! WHO ने कहा-  Covid अब नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

कोरोना महामारी ने अभी तक लोगों में अपना प्रकोप फैलाया हुआ है लेकिन अब हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर शायद लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीते दिन कहा है कि कोविड-19 अब वैश्विक आपातकाल के रुप में नहीं है। इस बात का अर्थ है अब इस खतरनाक बीमारी का अंत होने वाला है। कोरोना के कारण दुनिया भर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई और  इसके कारण कम से कम 7 मिलियन लोगों ने अपनी जान गवाई है। भले ही कोविड का आपातकालीन चरण खत्म हो गया है लेकिन अभी तक महामारी खत्म नहीं हुई है। 

कई देशों में अभी भी खतरा 

भले ही कोविड की आपातकालीन स्थिति खत्म हो गई है परंतु पैंडेमिक अभी तक खत्म नहीं हुआ है। दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में अभी भी कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं सुंयक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि हर हफ्ते हजारों लोग अभी भी कोविड वायरस के कारण मर रहे हैं। वहीं SARS Cov-2 वायरस अभी भी लोगों में पाया जा रहा है और यह इंफेक्शन की बीमारी लोगों को बीमार कर रही है। 

PunjabKesari

वैश्विक स्तर पर नहीं खत्म हुआ 

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि - 'यह बड़ी उम्मीद के साथ कह रहा हूं कि कोविड-19 को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करता हूं। इसका अर्थ यह नहीं है कि वैश्विक स्वास्थ्य के खतरे के रुप में कोविड-19 खत्म हो गया है परंतु संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने पहली बार 30 जनवरी को कोविड को एक अंतरराष्ट्रीय संकट घोषित किया था तब तक इसे कोविड-19 का नाम नहीं दिया गया था और चीन के बाहर भी कोई बड़ा प्रकोप नहीं था।'

कई देशों ने हटा दिए हैं रुल्स 

तीन साल से ज्यादा समय के बाद वायरस ने विश्व स्तर पर अनुमानित 764 मिलियन मामने पैदा किए हैं और लगभग 5 बिलियन लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक भी मिल चुकी है। अमेरिका में भी कोविड-19 के संबंध में की गई सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन घोषणा 11 मई को खत्म होने वाली हैं। जब वैक्सीन जनादेश के साथ महामारी प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए व्यापक उपाय भी खत्म कर दिए जाएंगे। इसके अलावा जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के अलावा  भी कई देशों ने पिछले साल महामारी के खिलाफ अपने कई प्रावधान हटा दिए हैं। 

PunjabKesari

आखिर क्यों पब्लिक ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी से हटाया गया

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि - 'कोरोना को पब्लिक ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी को हटाने का फैसला पिछले साल एक साल में हुए कोविड के केस में गिरावट को देखकर डब्ल्यूएचओ ने किया है।' विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोविड का इतना बड़ा असर हुआ कि स्कूल से लेकर ऑफिस तक सब बंद रहे। इसके अलावा इस दौरान कई लोग तनाव और चिंता से भी गुजरे और उन्होंने विश्व की अर्थव्यवस्था को भी नष्ट कर दिया। 

PunjabKesari

ऐसे में भले ही कोविड आपातकालीन स्थिति नहीं रही लेकिन अभी भी थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है। घर से बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतें और हाथों का बार-बार सैनीटाइज करते रहें। 

Related News