22 DECSUNDAY2024 10:11:49 PM
Nari

महारानी स्टाइल Nath की हैं दीवानी तो यहां से लीजिए लेटेस्ट डिजाइन्स के आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Oct, 2021 06:03 PM
महारानी स्टाइल Nath की हैं दीवानी तो यहां से लीजिए लेटेस्ट डिजाइन्स के आइडियाज

शादी हर लड़की के लिए सबसे खास दिन होता है। दुल्हन की हल्दी से लेकर शादी में पहने जाने वाली हर चीज के पीछे कई मान्यताएं जुड़ी है लेकिन बदलते दौर के साथ ब्राइड्स का फैशन स्टाइल भी काफी बदल चुका है। हालांकि फैशन वर्ल्ड में पुराना फैशन कमबैक होता है और कोई भी आइटम 'आउट ऑफ फैशन' नहीं होती। कुछ इसी तरह नथ भी अपडेट होकर एक बार फिर दुल्हनों की हिट लिस्ट में बनी हुई है।

PunjabKesari

आजकल की मॉर्डन ब्राइड्स पहले की तरह सिंपल की बजाए ओवरसाइज्ड और कस्माइज्ड नथ डालती हैं, जो दुल्हन को रॉयल लुक देती हैं।

PunjabKesari

मार्कीट में आपको महारानी स्टाइल ब्राइडल नथ के काफी डिजाइन्स मिल जाएंगे, जिनसे आप अपने ब्राइल लुक को रॉयल दिखा सकती हैं। लेकिन हम भी आपके लिए ओवरसाइज्ड नथ के कुछ डिजाइन्स लेकर आएं है, जिन्हें आप अपने लहंगे के साथ मैचिंग कर सकती हैं।

PunjabKesari

Picture Credit: Hitched & Clicked

सिंपल नथ विद हैवी चैन

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा हैवी नथ पहनना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन्स भी चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

नथ डिजाइन्स विद डबल चैन

PunjabKesari

घूंघरू वाली नथ भी दुल्हन को खूब फबेगी।

PunjabKesari

आप अपने लहंगे के कलर से मैचिंग इस तरह की कुंदन स्टोन वाली नथ भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News