03 JANFRIDAY2025 11:54:14 PM
Nari

पोज देने में बिजी बेबो के नवाबजादे को लगी चोट, यूजर ने लगाई क्लास, बोले- बेचारा तैमूर

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 12 Mar, 2021 03:38 PM
पोज देने में बिजी बेबो के नवाबजादे को लगी चोट, यूजर ने लगाई क्लास, बोले- बेचारा तैमूर

कल करिश्मा कपूर की बेटी समायरा का जन्मदिन था और इस खास मौके पर मौसी करीना, बेटे तैमूर और मम्मी-पापा के साथ भांजी का बर्थडे मनाने उनके घर पहुंची। इस दौरान करीना ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी दिखीं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। जब करीना फोटोग्राफर को पोज दे रही थी उसी वक्त तैमूर गाड़ी से उतरे और एकदम चिल्लाए और फिर दीवार पर लगे शीशे से जा टकराए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

करीना की यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग बेबो को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'करीना मैम लगी है फोटो खिचवाने और वहां पीछे तैमूर का सिर फट गया।'

 

PunjabKesari

 

एक ने लिखा, 'मॉम बिजी है फोटो करवाने में छोटे बच्चे के लिए बहुत बुरा लगा।'

 

PunjabKesari

 

अन्य ने लिखा, 'करीना ने कैसे उसे इग्नोर किया बैड पेरेंटिग।'

 

PunjabKesari

 

एक ने तो यह भी कह दिया कि बच्चे की तरफ पहले ध्यान दो पोज बाद में दे देना। वही लोगों ने यह भी कहा कि तैमूर बहुत शरारती हो गया है।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि कल करिश्मा की बेटी समायरा अपने दोस्तों के साथ भी आउटिंग करती दिखी। वही खुद करिश्मा ने भी बेटी की बर्थ डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की।

 

वही करीना की बात करें तो उन्होंने हाल में ही अपने छोटे बेटे को जन्म दिया हैं और उसी की परवरिश में बिजी है। करीना को 2 बार स्पॉट किया गया है लेकिन वह अपने छोटे बेटे के साथ अभी तक मीडिया के सामने नहीं आई।

Related News