नारी डेस्क: हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद, कुछ लोग उनकी पत्नी करीना कपूर को दोषी ठहरा रहे थे। इस पर ट्विंकल खन्ना ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। ट्विंकल खन्ना हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, और इस बार भी उन्होंने सोशल मीडिया पर करीना के सपोर्ट में आवाज उठाई।
ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें उन्होंने करीना को दोषी ठहराने वालों पर कड़ा रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, "हमारे समाज में हमेशा हर गलत चीज का ठीकरा महिलाओं, खासकर पत्नियों पर फोड़ने का चलन रहा है।"
करीना कपूर को दोषी ठहराने वालों पर ट्विंकल का गुस्सा
ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे एक आर्टिकल में करीना पर दोष लगाने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, "जब सैफ अली खान पर हमला हुआ था, तो अफवाहें फैलने लगीं कि करीना घर पर नहीं थीं या फिर हमले के दौरान बहुत नशे में थीं, ताकि वो सैफ की मदद नहीं कर पाईं। यह सब बिना किसी सबूत के था, लेकिन लोगों को बस अपनी पुरानी आदतों के तहत पत्नी पर दोष मढ़ने में मजा आता है।"
उदाहरण के तौर पर ट्विंकल ने दिए और भी नाम
ट्विंकल ने इस तरह के आरोपों का इतिहास बताते हुए कहा, "जब जॉन लेनन और उनकी पत्नी योको ओनो का मामला सामने आया था, तो उन्हें ही बीटल्स के टूटने का दोषी ठहराया गया। विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा को दोषी माना गया, और जब डेविड बेकहम फुटबॉल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो विक्टोरिया बेकहम पर उंगलियां उठाईं गईं। यह सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, यह एक पुराना और गलत रिवाज है कि पत्नी को हमेशा जिम्मेदार ठहराया जाए।"
सैफ अली खान पर हुआ हमला
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब सैफ अली खान को अपने घर में एक चोर से हाथापाई के दौरान चाकू लग गया था। सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी सर्जरी हुई और पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ को डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल उनकी तबियत ठीक है और वह घर पर आराम कर रहे हैं।
ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया कि क्यों समाज में महिलाओं और पत्नियों को हर समस्या का कारण बना दिया जाता है, जबकि असल दोष कहीं और होता है।