23 DECMONDAY2024 7:37:12 AM
Nari

ब्लैक नहीं, इस बार व्हाइट आईलाइनर से दे आखों को डिफरेंट लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 Jan, 2020 04:22 PM
ब्लैक नहीं, इस बार व्हाइट आईलाइनर से दे आखों को डिफरेंट लुक

पार्टी या ऑफिस जाते समय लड़कियां, बाकी कोई मेकअप करे या ना लेकिन वो आईलाइनर जरूर लगाती है। आईलाइनर आपकी आंखों को एक नया डिफाइन करता है। बात अगर ट्रैंड की करें तो इन दिनों व्हाइट आईवाइनर का क्रेज छाया हुआ है लेकिन अप्लाई करने के एक नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं। बस आपको थोड़ा क्रिएटिव होने की जरूरत है।

 

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि व्हाइट आईलाइनर को आप किस तरह से अप्लाई कर सकती हैं...

PunjabKesari

पार्टी में बोल्ड लुक चाहती हैं तो व्हाइट के साथ ब्लैक आईलाइनर लगाएं। आप इससे विंग्ड आईलाइनर लगा सकती हैं, जो देखने में भी खूबसूरत लगेगा।

PunjabKesari

आंखों को यूनिक लुक देने के लिए आप व्हाइट विद ब्लू कलर भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप व्हाइट लाइनर को अपर की जगह लोअर आईज पर काजल की तरह लगाएं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप सिर्फ व्हाइट आईलाइनर का टच देना चाहती हैं तो इनर व आउटर कार्नर में कैट लुक क्रिएट करें। इससे आपकी आंखें अच्छी लगेंगी।

PunjabKesari

व्हाइट एंड ब्लैक आईलाइनर का लुक आप सिर्फ अपर आईलाइन पर ही नहीं, बल्कि लोअर लाइन पर भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

आंखों को ड्रैमिटिक लुक देने के लिए आप व्हाइट के साथ इन कलर्स का यूज भी कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News