15 MARSATURDAY2025 12:51:50 PM
Nari

बिग-बॉस से इविक्ट हुई Sumbul Touqeer Khan का घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें तस्वीरें

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 Feb, 2023 05:20 PM
बिग-बॉस से इविक्ट हुई Sumbul Touqeer Khan का घर पर हुआ ग्रैंड  वेलकम, देखें तस्वीरें

बिग बॉस 16 स्टार सुंबुल तौकीर खान इस वीकेंड घर से बेघर होने वाली शो की आखिरी कंटेस्टेंट बनी हैं। सुंबुल फिनाले वीक से पहले ही बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं। जिसके बाद वो अपने घर पहुंची। यहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। एक्ट्रेस ने खुद ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, देखते ही देखते ये तस्वीरें वायरल हो गई। यहां देखें  सुंबुल के घर पहुंचने के बाद की सामने आईं ताजा तस्वीरें।

 

पिंक थीम के साथ सजा था सुंबुल का घर

इमली स्टार के घर में रखे इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की थीम पिंक थी तो वहीं फूलों के गुलदस्ते के साथ फैमिली ने उनका स्वागत कियाPunjabKesari

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें उनकी घर लौटनी की खुशी को बयां कर रही हैं। वहीं अगर सुंबुल के पापा की बात करें तो वो भी बेटी के घर लौटने पर बहुत खुश नजर आए।

PunjabKesari

खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। वहीं परिवार के सदस्य उन्हें गोदी में उठा कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं तस्वीरों में एक्ट्रेस के घर की डेकोरेशन भी काफी प्यारी लग रही है, गुब्बारों और पिंक थीम में सजा घर बहुत ही प्यारा लग रहा है।
PunjabKesari

Related News

News Hub