अपने फैंस के साथ जुड़े रहने का बॉलीवुड सेलेब्स के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा जरिया है । बॉलीवुड स्टार्स अपनी हर अपडेट सोशल मीडिया पर ही साझा करते हैं बल्कि अपने विचार और फैन्स से बातचीत के लिए भी वो सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं लेकिन ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली सोशल मीडिया से दूर हो गई हैं। सोनाक्षी ने अपना ट्वीटर अंकाउट डिटेक्टिव कर लिया है।
View this post on Instagram Aag lage basti mein... mein apni masti mein! Bye Twitter 👋🏼 A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on Jun 20, 2020 at 4:04am PDT
Aag lage basti mein... mein apni masti mein! Bye Twitter 👋🏼
A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on Jun 20, 2020 at 4:04am PDT
सोनाक्षी ने इस की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ' आग लगे बस्ती में, हम अपनी मस्ती में। बाय बाय ट्विटर। सोनाक्षी की माने तो ट्विटर पर बहुत नेगेटिविटी है। उनके द्वारा अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना है तो नेगेटिविटी से दूर रहना जरूरी है। आज के समय में ज्यादा नेगेटिविटी तो ट्विटर पर देखने को मिलती है। मैं अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर रही हूं।
वहीं आपको बता दें कि सोनाक्षी कईं बार ट्रोल हो चुकी हैं। सुशांत सिंह की मौत के बाद लोग बॉलीवुड सेलेब्स को अच्छी खरी खोटी सुना रहे हैं। ऐसे में इसके पहले भी सोनाक्षी रामायण के एक सवाल की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।