22 DECSUNDAY2024 9:31:57 PM
Nari

इस बार ट्रेडिशनल लुक में मनाएं New Year, ट्राई करें शरारा सूट के लेटेस्ट डिजाइन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Dec, 2020 12:53 PM
इस बार ट्रेडिशनल लुक में मनाएं New Year, ट्राई करें शरारा सूट के लेटेस्ट डिजाइन

किसी फंक्शन या वेडिंग पर जाने से पहले लड़कियों को इसी बात की टेंशन रहती हैं कि क्या पहना जाए। इस मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादातर लड़कियां ट्रेडीशनल ही वियर करती हैं। हालांकि पार्टीज में जाने के लिए लड़कियां वेस्टर्न पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। मगर इस बार न्यू ईयर पार्टी के लिए आप वेस्टर्न को छोड़ कुछ अलग ट्राई करें। जी हां, आज हम आपको शरारा सूट के लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे जो न्यूईयर पार्टी में आपके लुक को बेस्ट बना देगा। शरारा सूट ट्रैंडी होने के साथ-साथ कंफर्टेबल आउटफिट भी है। 

PunjabKesari

गोल्डन वर्क किया गया लाइट पर्पल शरारा सूट में दिखे गार्जियस। 

PunjabKesari

शरारा सूट के साथ आप नी-लेंथ अनारकली टाइप कुर्ती सिलवा सकती हैं। 

PunjabKesari

गोट्टा वर्क इन दिनों खूब ट्रेंड में है तो आप इसी के साथ सिंपल शरारा सूट को अट्रेक्टिव दिखा सकती हैं। 

PunjabKesari

गोट्टा-पट्टी वर्क शरारा सूट

PunjabKesari

हैवी वर्क शरारा सूट 

PunjabKesari

क्रीम कलर का शरारा पार्टी वियर के साथ यूनिक लुक भी देगा। 

PunjabKesari

फ्रिल शरारा के साथ चिकनकारी कुर्ती क्लासी लुक देती हैं।

PunjabKesari

ब्लू कलर में आप प्रिंटेड कुर्ती के साथ रफ्फल स्टाइल शरारा भी चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

ब्लू कलर में आप प्रिंटेड कुर्ती के साथ रफ्फल स्टाइल शरारा भी चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

पाकिस्तानी शरारा सूट

Related News