22 DECSUNDAY2024 11:11:00 PM
Nari

Ex Sister-In-law की पार्टी में मलाइका ने पार की सारी हदें, अनन्या ने बटोरी सारी लाइमलाइट

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 14 Mar, 2021 06:32 PM
Ex Sister-In-law की पार्टी में मलाइका ने पार की सारी हदें, अनन्या ने बटोरी सारी लाइमलाइट

बीती रात सोहेल खान की बीवी सीमा खान का बर्थडे सेलिब्रेशन रखा गया जिसमें सीमा की बेस्ट फ्रेंड और जेठानी मलाइका ने भी शिरकत की। पार्टी में सीमा, महीप कपूर के साथ स्पॉट हुई। ऑल ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दोनों सहेलियां दिखी। 

अरोड़ा सिस्टर्स ने तो बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी। अमृता अरोड़ा पति के साथ स्पॉट हुई। शिमर ब्लेजर के साथ अमृता ने डीप नेक टॉप पहना और उनके पति भी ब्लैक लुक में नजर आए। 

PunjabKesari

मलाइका ने तो पूरी पार्टी में पहुंचे स्टार्स को ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इतना बोल्ड टॉप पहनकर पहुंची कि सबकी की निगाहें उन्हीं पर टिकी दिखी। 

PunjabKesari

इसके अलावा अनन्या पांडे ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखी और तो और उनकी मम्मी लाइमलाइट बटोर ले गई। 

PunjabKesari

वहीं नीलम कोठारी ब्राउन जंपसूट में दिखी जबकि पार्टी में करण जौहर अपनी अजीबो-गरीब जैकेट को लेकर छाए रहे। 

PunjabKesari

वहीं मनीष मल्होत्रा और विवेक ओबरॉय भी इस पार्टी का हिस्सा बने। 

PunjabKesari

PunjabKesari

बात रितेश सिदवानी और उनकी वाइफ की करें तो वो मास्क उतारकर पोज देने में हिचकिचाते दिखे और बोले- मास्क नहीं उतारेंगे भाई, गालियां पड़ती है। 

PunjabKesari

जबकि मलाइका का बेटा और शनाया कपूर भी दिखें। 

PunjabKesari

Related News