23 DECMONDAY2024 5:40:58 AM
Nari

लंबे बालों से हो गईं हैं बोर तो ट्राई करें सेलिब्रिटी का ये Hair Cut

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Jul, 2020 12:56 PM
लंबे बालों से हो गईं हैं बोर तो ट्राई करें सेलिब्रिटी का ये Hair Cut

आए दिन फैशन के ट्रेंड में बदलाव आते रहते हैं। बात अगर हेयर स्टाइल्स की करें तो पहले जहां लड़कियों को लंबे बालों का शौंक था वहीं अब शॉट हेयर कट का ट्रेंड आ गया है। आपने देखा होगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री की बहुत सारी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इन दिनों अपनी लुक में बदलाव किया और शॉट हेयर कट से खुद को एक ट्रेंडी लुक दी। आप भी इस लुक को अपना कर खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं  तो चलिए आज हम आपको उन अभिनेत्रियां की तस्वीर दिखाते हैं जिन्होंने छोटे बाल कर रखे हैं।

अगर आप 60 पल्स हैं तो आप भी नीतू कपूर की तरह अपने लुक को चेंज करने के लिए शॉट हेयर कट करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

शॉट हेयर कट सिर्फ जीन्स या ड्रेसिस के साथ ही नहीं बल्कि ये ट्रेडिशनल्स के साथ भी बेहद क्लासी लुक देता है। 
PunjabKesari

PunjabKesari

शॉट हेयर कट को और ट्रेंडी लुक देने के लिए आप कर्लस भी डाल सकती हैं।

PunjabKesari

शॉट हेयर कट करवाने से आप सेंटर पार्टीशन कर खुद को सिंपल और ग्लेमर्स लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

अगर आप ने कोई सूट यां कुर्ती पहनी है तो भी शॉट हेयर कट उसके साथ बेहद अच्छी लुक देगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

तो ये थी वो कुछ एक्ट्रेस जिन्होंने शॉट हेयर कट से खुद को एक ट्रेंडी लुक दी। आप भी इस समर सीजन खुद को ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। 

Related News