22 DECSUNDAY2024 10:55:48 PM
Nari

मलाइका अरोड़ा की 10 बेस्ट Gym Wears, कूल के साथ मिलेगा हॉट लुक

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Jun, 2021 02:58 PM
मलाइका अरोड़ा की 10 बेस्ट Gym Wears, कूल के साथ मिलेगा हॉट लुक

जमाना मॉडर्न हो गया है और बदले जमाने की तरह महिलाएं खुद की लुक भी मॉडर्न ही चाहती हैं। शादी से पहले हो या शादी के बाद, फिगर को एकदम मेंटेन रखने की चाह लगभग हर महिला को है इसलिए तो वह योगा, डांस और जिम सेंशन पर पूरा फोक्स करती हैं। जिसके लिए वह आरामदायक स्पोर्ट वियर चूज करती हैं। बात अगर मलाइका के जिम लुक की करें तो वो हमेशा सुर्खियों में रहता है। मलाइका की जिम वियर उन्हें न सिर्फ कूल रखती हैं बल्कि हॉट लुक भी देती है। 

PunjabKesari

अगर आप भी जिम ट्रेनिंग ले रही हैं और साथ ही अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी बरकरार रखना चाहती हैं तो मलाइका की जिमवियर लुक से टिप्स ले सकती हैं। आप न सिर्फ उनकी जिम आउटफिट्स बल्कि स्नीकर्स, शेड्स व बैग्स से भी ढेरों आइडिया ले सकती हैं जो आपको फैशनेबल दिखाएंगे। चलिए देखते है उनकी कुछ बेस्ट जिमवियर लुक जो आपको खूब इंस्पायर्ड करेगी। 

PunjabKesari

प्रिंटेड ब्लू शाॅर्ट्स विद ब्लैक टाॅप एंड हाॅट पिंक शूज

PunjabKesari

कट-आउट जैगिंग विद टैंक टॉप। 

PunjabKesari

मलाइका का न्यूड शेड जिम वियर।

PunjabKesari

ब्लू जिम वियर में मलाइका का स्टनिंग लुक

PunjabKesari

स्ट्रेपी स्पोर्ट ब्रा विद ब्लैक जैगिंग। 

PunjabKesari

PunjabKesari

प्रिंटेड ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा विद मैचिंग जैगिंग

PunjabKesari

रिप्ड ब्लैक जैगिं विद ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा 

PunjabKesari

ब्लैक कट-आउट जैगिंग के साथ हाई नेक टॉप। 

Related News