![फैंस को एंटरटेन करने के लिए एक्ट्रेस माहिरा शर्मा TOM BOY लुक में आई नज़र](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_5image_18_37_135323760sdef-ll.jpg)
बिग बाॅस फेम और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी TOM BOY लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बतां दें कि माहिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में माहिरा का नया गाना 'रंग लगया' रिलीज हुआ है जिसे उनके फैंस इस गाने को खूब प्यार दे रहे है। इसी बीच माहिरा ने अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जो काफी वायरल हो रही हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_34_2387997322.jpg)
दरअसल, इन तस्वीरों में माहिरा शर्मा ब्लैक ड्रेस में नज़र आ रही हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर महिरा अकसर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस खूब लाइक्स करते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_33_2756374876ytgfdc.jpg)
इससे पहले माहिरा शर्मा ने एक wollen ड्रेस में अपनी अदाए दिखाते हुए कैप्चर की गई थी। इस क्यूट ड्रेस को पहनकर माहिरा शर्मा मुस्कुरा रही हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_33_37624298932ews.jpg)
तो वहीं माहिरा शर्मा ने कुछ दिनों पहले साटन शर्ट और रिप्ड जींस पहन फैंस को अपना एक अलग ही अवतार दिखाया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_33_463860656swqd.jpg)
लांग गाउन पहनें महिरा ने डूबते सूरज के सामने एक फोटोशूट कराया था जो बेहद ग्लैमरत और स्टाइलिश लग रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_33_5550925265trefdc.jpg)
इससे पहले पर्पल टॉप में माहिरा शर्मा ने एक सेक्सी पोज़ देकर सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर फैंस के खूब लाइक्स बटौरे थे।