22 DECSUNDAY2024 10:33:48 AM
Nari

वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल की भी दीवानी है शाही बहू 'केट', देखें तस्वीरें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Mar, 2021 04:28 PM
वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल की भी दीवानी है शाही बहू 'केट', देखें तस्वीरें

ब्रिटेन की शाही परिवार की बहुओं का फैशन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। बात अगर केट मिडलटन की करें तो भले ही वो तीन बच्चों को जन्म दे चुकी हो लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस आज भी चर्चा में है। ब्राइट कलर्स की दीवानी केट आए दिन अपने किसी न किसी क्लासी लुक में नजर आ ही जाती हैं। केट के शाही वॉर्डरोब में वेस्टर्न के अलावा ट्रेडिशनल ड्रेसेज भी हैं जो उन्हें रॉयल क्वीन दिखाने में मदद करती हैं। अगर आप भी केट मिडलटन की तरह रॉयल दिखने की शौकीन हैं तो उनके ड्रेसिंग सेंस को फॉलो कर सकती हैं। 

PunjabKesari

ब्लू कुर्ता और ट्राउजर में केट मिडलटन 

PunjabKesari

सिंपल लुक के लिए व्हाइट चिकनकारी कुर्ता बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

ब्लू सलवार सूट विद गोल्डन एम्ब्रायडरी

PunjabKesari

PunjabKesari

डिफरेंट लुक के लिए ट्रई करें केट मिडलटन का यह व्हाइट कुर्ता विद ब्लैक एम्ब्रायडरी। 

PunjabKesari

आप चाहें तो केट मिडलटन की तरह ब्लू लाॅन्ग फ्राॅक सूट कैरी कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

PunjabKesari

हरे रंग के कुर्ते के साथ व्हाइट पेंट विद दुपट्टा 

Related News