27 DECFRIDAY2024 10:31:08 AM
Nari

Bridal Trend: झूमर के फैशन ने फिर की वापिसी, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Dec, 2020 01:57 PM
Bridal Trend: झूमर के फैशन ने फिर की वापिसी, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

गहने इंडियन ब्राइड की खूबसूरती निखारने का काम करते हैं। अगर बात मांग टीका या झूमर की हो तो यह दुल्हन को और भी ग्रेस देता है। शादी में लड़कियां अपनी पंसद के हिसाब से झूमर या पासा पहनना पसंद करती हैं लेकिन इनके डिजाइन्स कुछ यूनिक हो तो बात ही अलग है। जहां कुछ लड़कियों को हैवी झूमर पसंद होता है तो वहीं कुछ लड़कियां हल्के डिजाइन का झूमर पहनना पसंद करती हैं। अगर आपकी शादी भी जल्द ही होने वाली है तो आज हम आपको कुछ पासा या झूमर के डिजाइन्स दिखाएंगे जो इंडियन ब्राइडल पर काफी सूट करेंगे।

PunjabKesari

ग्रेसफुल लुक के लिए आप झूमर का यह डिजाइन भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें झूमर ता यह स्टाइल।

PunjabKesari

क्लासी लुक के लिए ट्राई करें ये झूमर स्टाइल।

PunjabKesari

इस तरह के झूमर डिजाइन्स दुल्हन को रॉयल लुक देते हैं। 

PunjabKesari

आप चाहें तो हाॅफ मून स्टाइल झूमर भी अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

इस डिजाइन्स के झूमर इंडियन ब्राइड्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। आप अपनी वेडिंग ड्रेस के हिसाब से इसे हैवी या लाइट वेट बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

मल्टी लेयर चेन झूमर स्टाइल भी आपको खूबसूरत दिखाएंगे।

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड झूमर स्टाइल भी आपको बनाएंगे खूबसूरत।

PunjabKesari

ग्रीन और व्हाइट स्टोन से बने इस तरह के झूमर स्टाइल भी आपको खूबसूरत दिखाएंगे।

PunjabKesari

गोल्डन ओवरसाइज्ड झूमर स्टाइल को करें अपने ब्राइडल लुक में करें शामिल। 

Related News