02 NOVSATURDAY2024 11:44:23 PM
Nari

Decor Ideas: सिर्फ वॉलपेपर ही नहीं, इन 10 तरीकों से घर को दें Texture Look

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Feb, 2021 01:49 PM
Decor Ideas: सिर्फ वॉलपेपर ही नहीं, इन 10 तरीकों से घर को दें Texture Look

टेक्सचर (Texture) एक कमरे की सजावट को कंपलीट करती है और उसे अगले स्तर तक ले जाने की क्षमता रखती है। मगर, असल में टेक्सचर है क्या? यह सिर्फ दीवारों को सुदंर दिखाने का जरिया नहीं है बल्कि टेक्सचर मूल रूप से किसी भी चीज को नर्म, काली, खुरदरा दिखाता है। ऐसे में आप सिर्फ दीवारे ही नहीं बल्कि अन्य तरीकों से भी घर को टेक्सचर लुक (texture look) दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि घर को कैसे दें टेक्सचर टच...

PunjabKesari

कमरे में टेक्सचर दिखाने के लिए सबसे पहले और आसान तरीका है वॉलपेपर। यह दीवारों में नई जान देता है इसलिए आजकल लोगों में इसका क्रेज काफी देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

अलग-अलग फैब्रिक जैसे सेनील, सिल्क, लिनन या वेलवेट, मोतियों वर्क, सेक्विन और रफल्स जैसे तकिए से आप कमरे में टेक्सचर एड कर सकते हैं।

PunjabKesari

बास्केट कमरे में टेक्सचर एड करने का सबसे शानदार तरीका है।

PunjabKesari

PunjabKesari

फर्श पर न्यूट्रल व नेचुरल शेड्स, वुवेन (woven) मटीरियल जैसे आर्गेनिक, टेक्सचर वाले रग्स यानि कालिन बिछाएं।

PunjabKesari

टेक्सचर मिरर कमरे में डेप्थ और डाइमेंशन क्रिएट करते हैं।

PunjabKesari

वेलवेट का टच भी घर को कोजी और टेक्सचर लुक देने में आपकी मदद करेगा।

PunjabKesari

स्नेक, मनी प्लांट जैसे आर्गेनिक पौधे भी घर को यूनिक तरह से टेक्सचर देने में आपके काम आ सकते हैं।

PunjabKesari

फ़र्नीचर से दें घर को टेक्सचर लुक।

PunjabKesari

आप अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज से भी घर में टेक्सचर एड कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News