बालों के टूटने-गिरने की समस्या आजकल सभी में आम पाई जा रही है। ऐसे में बाल जड़ों से कमजोर हो टूटने लगते हैं। साथ ही बेजान हो पतले होने लगते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण प्रदूषण, गलत खानपान, बालों की सही से देखभाल ना करना व हार्मोनल असंतुलन है। ऐसे में बालों को सही पोषण ना मिलने से हेयर फॉल की परेशानी होने के साथ पतले होने लगते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इसके लिए आज हम आपको एक मैजिकल ऑयल बनाना सिखाते हैं, जिसे लगाने से बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। बेजान व पतले बालों में जान आने के साथ घने होने में मदद मिलेगी। तो आइए जानते हैं इस मैजिकल ऑयल को बनाने का तरीका...
हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने का तरीका...
आवश्यक सामग्री:
सरसों का तेल- 1 लीटर
मेथी के बीज- मुट्ठी भर
बनाने की विधि:
1. पैन में दोनों चीजें डालकर गैस की मध्यम आंच पर पकाएं।
2. जब मेथी के बीज रंग छोड़ दें तो गैस बंद कर दें।
3. तेल को ठंडा कर छन्नी की मदद से छान कर बोतल में भर लें।
4. आपका होममेड मैजिकल तेल तैयार है।
लगाने का तरीका...
1. सबसे पहले बालों को कंघी करके सुलझा लें।
2. फिर बालों को हिस्सों में बांटते हुए जड़ों से लेकर पूरे बालों पर तेल लगाएं।
3. 5-10 मिनट तक हल्के हाथों पर बालों की मसाज करें।
4. फिर बालों को बांधकर सो जाएं।
5. सुबह उठकर बालों को माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से धोएं।
अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
मेथी दाने के फायदे...
1. इसमें विटामिन, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण बेजान बालों में जान भरने में मदद करते हैं।
2. बालों का रूखापन दूर हो उनमें नमी पहुंचती है।
3. बालों को जड़ों से पोषित मिलने से हेयर फॉल दूर हो नए बाल आने में मदद मिलती है।
4. बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। ऐसे में बालों का गंजापन व रूखापन दूर होकर बाल लंबे, घने व काले बाल नजर आते हैं।
सरसों तेल के फायदे...
1. बालों का रूखापन दूर हो मुलायम होंगे।
2. विटामिन-ए,ई, ओमेगा 3 एसिड से भरपूर इस तेल को लगाने से बाल जड़ों से पोषित होते हैं।
3. बालों के जड़ों से मजबूत होने से हेयर फॉल की परेशानी दूूूूूर होती है।
4. बालों का रूखापन दूर हो उनमें चमक आने के साथ बाल घने होंगे।
5. तेल में मौजूद एंटी-फंगल गुण बालों में रूसी की समस्या से निजात दिलाएंगे।
6. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस तेल को लगाने से बालों का झड़ना बंद होने के साथ नए बाल उगने में मदद मिलेगी।