19 APRFRIDAY2024 6:34:03 PM
Nari

झड़ते बालों के लिए घर पर ही बनाए आंवला तेल, हफ्तेभर में बढ़ेंगे बाल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Jul, 2020 01:21 PM
झड़ते बालों के लिए घर पर ही बनाए आंवला तेल, हफ्तेभर में बढ़ेंगे बाल

झड़ते बालों की समस्या आजकल इतनी आम हो गई है कि हर 10 में 6वां व्यक्ति इससे परेशान है। सिर्फ लड़कियोंं में ही नहीं बल्कि लड़कें भी बाल झड़ने से परेशान है। ऐसे में झड़ते बालों के लिए आंवला तेल रामबाण इलाज साबित हो सकता है। आंवला तेल सिर्फ बालों का झड़ना ही नहीं रोकता बल्कि उनकी ग्रोथ भी बनाता है।

चलिए आप हम आपको घर पर ही आंवला तेल बनाना सिखाते हैं, जिससे आप लंबे, घने बाल पा सकते हैं...

आंवला तेल बनाने के लिए सामग्रीः

आंवला का रस
नारियल तेल - 1 कप

कैसे बनाएं आंवला तेल?

आंवले से बीज निकालकर उसका रस निकाल लें। एक पैन में आंवला का रस और नारियल तेल को 10-15 मिनट उबालें। जब पानी सूख जाए तो पेस्ट को ठंडा कर लें। मिश्रण को छानकर बोतल में स्टोर करें। आप चाहें तो इसमें जैतून, बादाम या कैस्‍टर ऑयल भी मिला सकते हैं।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

बाल धोने के 20 मिनट पहले आंवला तेल से स्कैल्प की मसाज करें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धोएं और कंडीशर करें। हफ्ते में कम से कम 3 बार आंवला तेल लगाने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे।

PunjabKesari

बालों के लिए आंवले के तेल का लाभ

1. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों को पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।
2. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह तेल बालों को हेल्‍दी, चमकदार बनाने के साथ दो मुंहे की समस्या को भी दूर करता है।
3. इससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं और उनका झड़ना कम होता है।
4. अगर आपको डैंड्रफ की समस्या रहती है तो भी आंवला का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

PunjabKesari

Related News