22 DECSUNDAY2024 9:39:09 PM
Nari

हैलोवीन पार्टीः Scull डैकोरेशन के मजेदार आइडिया से घर को बनाएं Scary

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Oct, 2020 02:00 PM
हैलोवीन पार्टीः Scull डैकोरेशन के मजेदार आइडिया से घर को बनाएं Scary

दुनियाभर में ईसाई लोग 31 अक्टूबर के दिन हैलोवीन दिवस मनाते हैं लेकिन धीरे-धीरे भारत में भी इसका चलन बढ़ गया है, खासकर मेट्रो सिटीज में। कई रेस्टोरेंट में भी ग्राहकों को लुभाने के लिए डरावनी थीम रखी जाती है। वहीं, यंगस्टर्स भी पब्स या घर में इस दिन थीम पार्टी रखते हैं। हालांकि कोरोना के चलते इस बार आपको घर पर ही हैलोबीन डे सेलिब्रेट करना होगा। ऐसे में क्यों ना हैलोवीन डे को अच्छी तरह सेलिब्रेट करने के लिए घर को भी सकेरी (Scary) लुक दिया जाए।

PunjabKesari

आप चाहे तो घर पर छोटी-सी पार्टी अरेंज करते हो , जिसमें कोरोना काल के नियमों के हिसाब से सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके। हालांकि आप फैमिली के साथ भी इस दिन को मजेदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां हम आपको सकल (Scull) डैकोरेशन के कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिससे आप हैलोवीन डे की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

आत्माओं की डराने की परंपरा

हैलोवीन डे पर आत्माओं से बचने और उन्हें भगाने के लिए लोग भूतों के कपड़े पहनकर तैयार होते हैं। साथ ही घर को भी डरावने तरीके से सजाते हैं। वहीं, कुछ लोग तो इस दिन जानवरों की हड्डियां, मोमब्बती या लॉलटेन भी जलाते हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं हैलोवीन डे के लिए सकल डैकोरेशन के मजेदार आइडियाज...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News