22 DECSUNDAY2024 4:13:21 PM
Nari

Trend Alert: प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट Floral Mathapatti

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Sep, 2021 03:36 PM
Trend Alert: प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट Floral Mathapatti

जब प्री-वेडिंग ब्राइडल ज्वेलरी चुनने की बात आती है तो लड़कियां आमतौर पर फ्लोरल एक्सेसरीज की ओर रुख करती हैं जैसे फ्लोरल कलीरे या फूलों की नथ। मगर, आज हम आपके लिए फ्लोरल माथापट्टी के कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके प्री वेडिंग फंक्शन जैसे मेहंदी, संगीत सेरमनी के लिए परफेक्ट है। झिलमिलाते फूलों वाली माथा पट्टी में दुल्हनें किसी परी से कम नहीं लगती है।

PunjabKesari

अगर इस बात को लेकर परेशान है कि फ्लोरल माथापट्टी को कैसे स्टाइल किया जाए तो Don't Worry Girls... यहां हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाएंगे, जिनसे आप माथापट्टी के डिजाइन्स और स्टाइल करने का आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं Floral Head Accessories के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।

PunjabKesari

सिल्वर मांग टीका के साथ आप गजरे की एक स्ट्रिंग को बालों पर लगा सकती हैं।

PunjabKesari

कलरफुल ब्राइडल फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज आपकी हर ड्रैस के साथ खूबसूरत लगेगी।

PunjabKesari

मोनोटोन माथापट्टी के साथ एक्सप्लोर करें अपना ब्राइडल लुक।

PunjabKesari

फ्लोरल हेयरबैंड के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

सिंपल लुक चाहती हैं तो आप माथापट्टी की बजाए टीका भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

मल्टीलेयर फ्लोरल ज्वैलरी।

PunjabKesari

Related News