22 DECSUNDAY2024 6:13:45 PM
Nari

आलिया- रणबीर को साथ देख Excited हुए फैंस, कपल ने ब्लैक ऑउटफिट में की ट्विनिंग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 May, 2022 12:25 PM
आलिया- रणबीर को साथ देख Excited हुए फैंस, कपल ने ब्लैक ऑउटफिट में की ट्विनिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। शादी के बाद से तो यह कपल कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में बने हुए हैं तभी तो उन्हे एक साथ देखकर फैस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

PunjabKesari

शादी के बाद पहली बाद रणबीर- आलिया को शूटिंग लोकेशन पर एक साथ स्पॉट किया गया। इससे पहले दोनों को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रूप में देखा जाता था लेकिन अब  दोनों  एक साथ नजर आए।

PunjabKesari

ये कपल इस दौरान ब्लैक कैजुअल में ट्विनिंग करते नजर आए। जहां रणबीर ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक पजामा में थ तो वहीं आलिया पति के साथ पेयरिंग करते हुए काली शर्ट और पैंट में दिखाई दी। नो  मेकअप लुक में भी वह काफी खूबसूरत लग रही थी।

PunjabKesari


अपनी कार में बैठने से पहले दोनों ने पहले हमेशा की तरह पैपराजी को हंसते हुए पोज दिया और वहां से निकल गए। बता दें कि शादी के बाद से ही दोनों काम में बिजी हो गए हैं। आलिया जहां फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही हैं, तो वहीं रणबीर सिंह अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल‘की शूटिंग में बिजी हैं।

 

Related News