22 DECSUNDAY2024 5:15:01 PM
Nari

बेकार Milk Containers को गार्डन डैकोरेशन के लिए करें इस्तेमाल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Jul, 2020 02:06 PM
बेकार Milk Containers को गार्डन डैकोरेशन के लिए करें इस्तेमाल

घर में छोटा या बड़ा, आजकल लोग अपने घर में गार्डन जरूर बनाते हैं। आप यूं भी कह सकते हैं कि गार्डन बनाना आजकल ट्रैंड बन गया है। फूल-पौधे व फल उगाने के साथ लोग गार्डन को डिफरेंट तरीके से डैकोरेट भी करते हैं, ताकि वो देखने में सुदंर लगे। इसे लिए लोग मार्कीट से मंहगी-मंहगी आइटम्स खरीदते हैं लेकिन आप घर पर ही DIY आइडियाज से गार्डन की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

मिल्क कंटेनर से करें सजावट

दूध के प्लाटिक कंटेनर को अक्सर लोग बेकार समझ कर फेंक देते हैं। मगर बेकार समझा जाने वाला यह कंटेनर गार्डन डैकोरेशन में चार चांद लगा सकता है। वहीं, इससे आप अपनी क्रिएटिविटी भी निखार सकते हैं। ऐसे में आज कुछ ऐसे DIY आइडियाज देंगे, जिससे आप अपने गार्डन का मेकओवर कर सकते हैं।

PunjabKesari

कैसे करें रियूज?

इसके लिए मिल्क कंटेनर के निचलते हिस्से को अपनी पसंदीदा शेप में काट लें। उसके बाद कुछ रंगों से उसपर ड्राइंग बनाएं। अब इसे अपनी पसंद के हिसाब से गार्डन की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा आप चाहे तो इसमें मिट्टी डालकर गमले की तरह भी यूज कर सकते हैं। इन्हें पेंट करके तरह-तरह की सब्जियां उगाएं। इससे आपकी गार्डनिंग भी हो जाएगी और बगीचे की सजावट भी।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News