सर्दियों के मौसम में बाल झड़ने के समस्या आम देखने को मिलती है। वहीं, बिगड़ते खानपान और बदलते लाइफस्टाइल के साथ लड़कियों को चिंता रहती है कि उनके बाल समय से पहले ही सफेद और ग्रे हो रहे हैं। ऐसे में वह महंगे हेयर ट्रीटमेंट, शैंपू, हेयर मास्क और तेल से लेकर सबकुछ ट्राई कर लेती हैं लेकिन कोई खास रिजल्ट नहीं मिलता। मगर, यहां हम आपको एक ऐसे 'आयुर्वेदिक अचार' तेल बारे में बताने जो ना सिर्फ बालों का झड़ना कम करेगा बल्कि उन्हें नेचुरली काला भी बनाएगा।
इसके लिए आपको चाहिए
सरसों का तेल - 1 कप
कढ़ी पत्ते - 10-12
मेथी दाना - 1 टेबलस्पून
गुड़हल के फूल - 2-3
कपूर - 1 छोटा-सा टुकड़ा
बनाने का तरीका
सबसे पहले एक पैन में तेल को अच्छी तरह उबाल लें। फिर इसमें कढ़ा पत्ते, गुड़हल के फूल और मेथी दाना डालकर कम से कम 10 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें। फिर इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
इस्तेमाल करने का तरीका
1. बालों की लंबाई के हिसाब से तेल लेकर उसमें छोड़ा-सा कपूर मिला लें।
2. फिर इसे अच्छी तरह जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें, ताकियह जड़ों तक अच्छी तरह पहुंच जाए।
3. इसके बाद बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें।
4. इसे कम से कम 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो इसे ओवरनाइट के लिए भी लगा सकते हैं।
5. अब माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें और कंडीशनर करना ना भूलें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
आप हफ्ते में जितनी बार बाल धोते हीं इस तेल से मसाज जरूर करें। अगर समय की कमी रहती है तो हफ्ते में कम से कम 2 बार इस तेल से मसाज जरूर करें।
चलिए अब आपको बताते हैं कि इस तेल को बालों में लगाने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं...
. सर्दियों में इस तेल को लगाने से बालों को गर्माहट मिलती है और बाल ड्राई भी नहीं होती।
. इससे जड़ों को पोषण मिलती है। ऐसे में नियमित इस तेल को लगाने से बाल समय से पहले तो क्या ताउम्र सफेद नहीं होते।
. इससे बालों का झड़ना भी बिल्कुल कम हो जाए और वो सिल्की, शाइनी व मजबूत भी होंगे।
. इस तेल में कपूर मिलाकर लगाने से स्कैल्प इरिटेशन कम होती है और मेथी बालों को कोमल व स्वस्थ बनाती है।