23 DECMONDAY2024 2:42:25 AM
Nari

मॉर्डन ब्राइड्स के लिए Choker Necklace के लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Mar, 2021 07:04 PM
मॉर्डन ब्राइड्स के लिए Choker Necklace के लेटेस्ट डिजाइन्स

समय के साथ-साथ ब्राइडल लहंगे से लेकर ज्वैलरी का ट्रैंड बदलता रहता है। आजकल लड़कियां हैवी की बजाए लाइटवेट ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। यही वजह है कि दुल्हनों की नजर अब चोकोर नेकलेस पर अटक गई है। मॉर्डन ब्राइड्स के लिए स्टेटमेंट चोकोर नेकलेस बेहतरीन ऑप्शन है। यह नेकलेस दुल्हन को ना सिर्फ यूनिक लुक देगा बल्कि कम्फर्टेबल भी फील करवाएगा। 

PunjabKesari

चोकोर नेकलेस बेहद वर्सटाइल होते हैं क्योंकि ये लहंगा, साड़ी और शरारा सूट हर ब्राइडल अटायर के साथ जंचते हैं। सोने, डायमंड, हीरे या मोती में के बने ब्राइडल चोकर्स के मार्केट में आपको ढेरों डिजाइन्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने आउटफिट्स के साथ मैच करके कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

वी-नेक नेकलाइन या स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ चोकोर नेकलेस कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

दुल्हन के लिए कुंदन या मोती चोकर नेकलेस भी बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

आप चाहे तो चोकोर के साथ लेयर्ड या कोई ओर नेकलेस पेयर कर सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं चोकोर नेकलेस के कुछ और डिजाइन्स...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News