23 DECMONDAY2024 2:25:38 AM
Nari

पायल के बिना अधूरा दुल्हन का श्रृंगार, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Jun, 2021 06:32 PM
पायल के बिना अधूरा दुल्हन का श्रृंगार, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

दादी-नानी के जमाने से चलता आ रहा एंक्लेट्स का ट्रैंड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। बस फर्क इतना है कि इनको कैरी करने व इनका पैटर्न समय के साथ थोड़ा बदलता जा रहा है। जहां पहले चांदी की थोड़ी हैवी पायल पहनी जाती थी, वहीं आजकल की लड़कियां बारीक लेयर वाली स्टोन्स, पर्ल या सिंपल चैन वाली एंक्लेट्स कैरी करती है। मगर दुल्हनों में आज भी भारी-भरकम एंक्लेट्स पहनने का ट्रैंड बरकरार है। घुंघरू, पर्ल और कुंदन स्टाइल वाले एंक्लेट्स ब्राइड्स की पसंद बन चुके हैं। 

PunjabKesari

सुहाग की निशानी मानी जाने वाली पायल जब मेहंदी लगे पैरों में पहनी जाती है तो इससे पैरों का श्रृंगार और भी ज्यादा बढ़ जाता है। पायल दुल्हन के श्रृंगार का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। हिंदू धर्म में शादी के बाद पायल को नई दुल्हन के पैरों की शोभा के रूप में देखा जाता है। यही कारण है कि हर दुल्हन अपनी शादी के लिए लेटेस्ट और फैशनेबल डिजाइन को चुनती है। आज आपको हम पायल के लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे जहां से आइडिया ले सकती हैं। 

PunjabKesari

घुंघरू स्टाइल पायल

PunjabKesari

पर्ल विद कुंदन स्टाइल पायल

PunjabKesari

गोल्डन पायल विद पर्ल

PunjabKesari

क्लासिक सिल्वर पायल

PunjabKesari

गोल्डन Coined पायल

PunjabKesari

गोल्ड बिडेड पर्ल पायल 

PunjabKesari

गोल्ड मल्टीपल पर्ल पायल

PunjabKesari

अजमेरी सिल्वर पायल

PunjabKesari

गोल्ड पोलकी पायल

Related News