15 OCTTUESDAY2024 11:20:49 AM
Nari

मनीष की पार्टी में Bollywood का दिखा टशन, आपको किसका लुक लगा बेस्ट?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Oct, 2022 01:46 PM
मनीष की पार्टी में Bollywood का दिखा टशन, आपको किसका लुक लगा बेस्ट?

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में देर रात खूब धूम देखने को मिली। इस दौरान बाॅलीवुड सितारों का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिले। ज्यादातर सितारे ट्रेडीशनल कपड़ों में ही दिखें। तो चलिए आपको दिखाते है कि किसका लुक रहा बेस्ट और किसका Worse

PunjabKesari

फैंस को रवीना टंडन का स्टाइल सबसे बेस्ट लगा। उन्होंने लहंगा पहना जिसके साथ बालों में गजरा लगाया और साथ ही ज्वेलरी कैरी की। 

PunjabKesari

करिश्मा कपूर रेड कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थी हालांकि उनका मेकअप अच्छा नहीं दिखा।

PunjabKesari

हमेशा की तरह इस बार भी नोरा ने लहंगे में अपना डीप क्लीवेज दिखाया। ऐसे में उनके ड्रेसिंग स्टाइल में कुछ खास बदलाव नहीं दिखा।

PunjabKesari

भाईजान सलमान खान की दोनों बहनें पार्टी का हिस्सा बनी। अलवीरा खान ने जहां ग्रीन कलर का हैवी सूट पहना वही अर्पिता ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखी।

PunjabKesari

करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड anusha dandekar ने पिंक कलर का लहंगा पहना। एक्ट्रेस का लहंगा तो सुंदर था लेकिन वो उसमें बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं दिखी। वो बार-बार अपना लहंगा ही ठीक करती रही।

PunjabKesari

अथिया शेट्टी जहां ब्लू कलर की साड़ी में दिखी तो वही रकुल प्रीत ने फ्लोरल लहंगा पहना।

PunjabKesari

माधुरी दीक्षित ने भी पार्टी के लिए साड़ी ही चूज की।

PunjabKesari

सलमान खान की एक्स भाभी सीमा खान हॉट लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना जिसमें उनका क्लीवेज साफ दिखाई दिया।

PunjabKesari

भूमि , वाणी कपूर और नुसरत का स्टाइल भी चर्चा में रहा।

PunjabKesari

आपको इनमें से किसका स्टाइल पसंद आया हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।
 

Related News