![कैमरे को देखते ही भारती सिंह ने कर दी यह हरकत, लोग बोले- नशा ज्यादा हो गया](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_1image_14_53_136303287bharti1-ll.jpg)
इंडस्ट्री में जब से ड्रग्स के मुद्दे ने आग पकड़ी है तबसे ही लोगों के निशाने पर कईं स्टार्स आ गए हैं। फिल्मी सितारों से लेकर टीवी सितारों तक बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो एनसीबी के निशाने पर आए। इन्हीं में से एक नाम है भारती सिंह। एक समय था जब लोग भारती सिंह को बेहद प्यार करते थे हालांकि, यह प्यार आज भी बरकरार है लेकिन अब उन्हें लोग नशे और ड्रग्स का ताना देकर ट्रोल ज्यादा करते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भारती की वीडियो
दरअसल भारती सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। और इस वीडियो में भारती ने कुछ ऐसा कर दिया कि बस...वह लोगों के निशाने पर आ गई और लोगों ने उन्हें फिर नशेड़ी और कईं तरह की बातें सुना दी।
यह वीडियो viralbhayani ने अपने पेज पर शेयर की है। इस वीडियो में भारती आती है और वह कैमरे के सामने जोर जोर से हंसने लगती है। भारती इसके बाद पपराजी के साथ मस्ती भी करती हैं लेकिन भारती को देख लोगों ने फिर से उन्हें नशेड़ी कहना शुरू कर दिया और उन्हें जमकर ट्रोल किया।
लोगों ने भारती को किया ट्रोल
इस वायरल वीडियो पर किसी ने भारती को नशेड़ी कहा तो किसी ने कहा कि आज फिर गांजा फूक कर आई है। ये देखिए लोगों के ट्वीट...
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_43_1906996691.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_43_3500404242.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_43_5122189193.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_0453190814.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_1713830325.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_0453190814.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_4492941046.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_5894357897.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_45_1059730058.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_45_2456318049.jpg)
आपका इस वीडियो पर क्या कहना है हमें कमेंट करके बताना न भूलें।