22 DECSUNDAY2024 6:24:24 PM
Nari

खुशखबरी! शुरू हुई आलिया- रणबीर की शादी की रस्में, नीतू कपूर ने यूं जाहिर की अपनी खुशी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Apr, 2022 01:03 PM
खुशखबरी! शुरू हुई आलिया- रणबीर की शादी की रस्में,  नीतू कपूर ने यूं जाहिर की अपनी खुशी

रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट के चाहने वालों के लिए आज का दिन काफी बड़ा है। सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ये दोनों शादी करने जा रहे हैं, जिसकी रस्में शुरू हो चुकी है। आज आल‍िया और रणबीर की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई है।

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को गणेश पूजन के बाद मेहंदी सेरेमनी है, जिसमें शामिल होने के लिए  रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर  रणबीर के बांद्रा स्थ‍ित घर वास्तु में पहुंच गए हैं। इस दौरान रणबीर की बुआ रीमा जैन, भांजी समारा, ऋतु नंदा भी नजर आई।

PunjabKesari

बेटे की शादी की खुशी नीतू कपूर के चेहरे पर साफ नजर आई। उन्होंने कार के अंदर से ही हाथ जोड़कर पैपराजी का अभ‍िवादन किया।  वहीं बहन रिद्धिमा भी सभी को हाथ दिखाकर 'हाय' करती हुई नजर आई।

PunjabKesari

होने वाली सास के लुक की बात करें तो हल्के हरे रंग के सूट में  नीतू कपूर बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं रिद्धिमा भी traditional Outfit में सुंदर दिख रही है। खबरें हं कि मेहंदी दोपहर 1 से 2 बजे के बीच होगी, इसके बाद देर रात  संगीत सेरेमनी शुरु होगी।

PunjabKesari

Related News