23 DECMONDAY2024 3:30:38 AM
Nari

सुशांत केस के बाद फैंस को नहीं पसंद आई सारा की नमस्ते, बोले- आ गई ड्रामा करने

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Nov, 2020 01:04 PM
सुशांत केस के बाद फैंस को नहीं पसंद आई सारा की नमस्ते, बोले- आ गई ड्रामा करने

एक्ट्रेस सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से लोगों के निशाने पर आ रही हैं। एक समय था जब फैंस को सारा अली खान का नमस्ते करना पसंद आता था। लेकिन ड्रग्स एंगल में नाम आने के बाद फैंस को सारा का नमस्ते करना एक्टिंग लगता है। दरअसल हाल ही में सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म की प्रमोशन के लिए स्पॉट की गई। सारा अली खान शॉट्स में बेहद कूल लूक दे रही थीं लेकिन इस कूल लुक में भी वह नमस्ते करना नहीं भूली लेकिन इसके कारण सारा अली खान लोगों के निशाने पर आ  गईं और मैडम सारा को सुननी पड़ी खरी खोटी। 

PunjabKesari

लोगों ने किए ट्वीट 

तो चलिए आपको दिखाते हैं लोगों के ट्वीट...

एक ने कहा सब दिखावा है। 

PunjabKesari

तो वहीं एक यूजर ने कहा अभी भी ड्रामा। 

PunjabKesari

एक ने कहा फुल ऑफ नौटंकी, ड्रामा। 

 

PunjabKesari

तो वहीं एक ने सारा पर निशाना साधते हुए कहा आ गई दिखावा करने। 

 

PunjabKesari

तो एक ने कहा पहले फैन थे अब देखने का भी मन नहीं करता। 

PunjabKesari

एक ने ड्रग्स एंगल को लेकर सारा पर तंज कसते हुए कहा गांजा गांजा। 

PunjabKesari

तो एक ने कहा इतना ही मीडिया को रिस्पेक्ट करती थी तो ड्रग्स केस में नमस्ते कहा गया था। सब दिखावा है। 

PunjabKesari

एक ने सारा को ड्रगी कह दिया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

तो वहीं सुशांत के फैन ने कहा तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे। तुमने जो सुशांत के साथ किया। 

Related News