26 APRFRIDAY2024 10:07:56 PM
Nari

Decor Trend: किचन डैकोरेशन के 10 बेस्ट आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Oct, 2021 04:23 PM
Decor Trend: किचन डैकोरेशन के 10 बेस्ट आइडियाज

क्या आपने कभी सोचा है कि घर के अन्य गहों की तरह भारतीय रसोई डिजाइन पर उतना ध्यान क्यों नहीं दिया जाता? घरों में सबसे व्यस्त या सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली जगह होने के बावजूद भारतीय किचन डैकोरेशन की तरफ ध्यान नहीं देते। हालांकि किचन डैकोरेशन के लिए आपको ज्यादा नहीं बस कुछ छोटे-छोटे काम करने की जरूरत होती है।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको किचन डैकोरेशन के कुछ ऐसे यूनिक आइडियाज देते हैं, जिससे आप अपने कुक-स्पेस को सुंदर दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

अपनी किचन को अलग लुक देने के लिए कलर्स, ज्योमेट्रिक पेंडेंट लैंप और नाश्ते के लिए स्टूल जोड़ें।

PunjabKesari

डैकोरेशन के लिए प्लांट्स से बेहतर ऑप्शन कोई और हो ही नहीं सकता। हालांकि सजावट के लिए आप प्लांट्स को कुछ अलग तरीके से लगा सकते हैं।

PunjabKesari

लकड़ी की कैबिनेट, सफेद G4 स्टोन काउंटरटॉप और मिट्टी के पीले बैकप्लेश किचन को भारतीय लुक देने के लिए काफी हैं।

PunjabKesari

अपनी किचन को अलग लुक देने के लिए आप इस तरह के इलेक्ट्रिक बल्ब लगा सकते हैं।

PunjabKesari

आजकल यैलो कलर का काफी ट्रेंड देखने को मिलता है। ऐसे में आप किचन को डिफरेंट लुक देने के लिए पीला रंग करवा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News