28 DECSATURDAY2024 5:50:04 PM
Photo Gallery

फैशन के साथ बुरी नजर से भी बचाएगा Evil Eye Mangalsutra

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 07 Jul, 2021 05:26 PM
  • भारतीय पारंपरिक में मंगलसूत्र का काफी महत्व है क्योंकि इसे सुहाग की निशानी माना जाता है।
  • पहले के समय में जहां महिलाएं सिंपल काले मोतियों से बना मंगलसूत्र पहनती थी वहीं आजकल इसमें भी कई वैरायटी देखने को मिलती हैं।
  • फैशन ट्रैंड की बात करें तो इन दिनों Evil Eye मंगलसूत्र की खूब डिमांड है, जो आपके फैशन स्टेटमेंट को मेंटेन रखने के साथ बुरी नजर से बचाने में भी मदद करता है।
  • आज हम आपको Evil Eye मंगलसूत्र के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जो हर शादीशुदा महिला को पसंद आएंगे, जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं, या अपनी पसंद से बनवा सकती हैं।
  • चलिए आपको दिखाते हैं Evil Eye Mangalsutra के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स
भारतीय पारंपरिक में मंगलसूत्र का काफी महत्व है क्योंकि इसे सुहाग की निशानी माना जाता है।

Related Gallery