04 NOVMONDAY2024 11:56:51 PM
Nari

Sex को लेकर ना करें ये गलती....मंकीपॉक्स से बचने के लिए WHO ने दी ये सलाह

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Jul, 2022 09:47 AM
Sex को लेकर ना करें ये गलती....मंकीपॉक्स से बचने के लिए WHO ने दी ये सलाह

मंकीपॉक्स को लेकर दुनियाभर में खतरा बढ़ता  जा रहा है। लोगों की चिंता इस बात से भी बढ़ गई है कि मंकीपॉक्स का वायरस किसी अन्य यौन संचरित रोग  की तरह सेक्स के माध्यम से भी फैल सकता है। खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी सैक्स को लेकर चेतावनी जारी की है। 

PunjabKesari
कई देशों में फैला ये वायरस

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस नेसलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है वे 'फिलहाल' यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी।

PunjabKesari
पुरुषों को दी गई चेतावनी

 गेब्रेयेसेस के मुताबिक मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत 'गे', 'बाइसेक्शुअल' और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं। उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं। 

PunjabKesari

संक्रमित व्यक्ति को छूना खतरनाक

टेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए, शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए। दरअसल मंकीपॉक्स से संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से यह वायरल एक से दूसरे शख्स तक पहुंचता है। मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति को छूने के अलावा उसके कपड़े, टॉवल, बिस्तर आदि साझा करने पर भी यह संक्रमण फैलता है। करीब बैठे संक्रमित की छींक या खांसी से निकले ड्रॉपलेट्स से भी यह संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है। 


इस तरह फैल सकता है मंकीपॉक्स

  • संक्रमित जानवरों के काटने से या उनके संपर्क में आने से 
  • एक इंसान से दूसरे में फैल सकती है  यह बीमारी 
  • संक्रमित व्यक्ति को छूने से या छींक से भी फैलता है 
  • चूहों और गिलहरियों द्वारा भी फैलता है तेजी से 

 

मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय

 

  • स्मॉलपॉक्स का टीका लगवाने से कम हो सकता है खतरा 
  • चेचक का टीका ACAM2000 भी है प्रभावी
  • संक्रमित व्यक्ति से बनाए रखें  आवश्यक दूरी 
  • मरीज को तुरंत हो जाना चाहिए  आइसोलेट 
  • मुंह और नाक अच्छे से करें कवर 
  • बंदर, चूहे, छछूंदर व अन्य जीवों से रहें दूर 

Related News